Rajasthan Election Live: राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों के लिए वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 68.24 फीसदी मतदान
इस चुनाव में कुल 1863 प्रत्याशी मैदान में हैं। उनकी किस्मत का फैसला प्रदेश के 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता करेंगे। वोटिंग शाम छह बजे तक होगी।
जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हो रहा है। बीजेपी और कांग्रेस नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले कहा कि इस बार हम केरल की तरह ही राजस्थान में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास रचेंगे।
राजस्थान में मतदान के लिए कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाताओं में 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं।
68.24 फीसदी मतदान
कई जिलों हिंसा के बीच राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक 68.24 फीसदी मतदान दर्ज की गई थी। हालांकि, मतदान का फाइनल आंकड़ा आना अभी बाकी है।
दोपहर 3 बजे तक 55.63 फीसदी मतदान
राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। इससे पहले दोपहर एक बजे तक 40.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।
दोपहर 1 बजे तक 40.3 फीसदी मतदान
राजस्थान विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 40.3 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। 199 सीट पर चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था। जहां पहले चार घंटे यानि 11 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
सीएम अशोक गहलोत ने दिया वोट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वोट दिया। इससे पहले वे अपनै पैतृक घर गए। उन्होंने मीडिया से कहा कि जो माहौल है, वह बता रहा है कि हमारी सरकार बनने जा रही है। सरकार रिपीट होगी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में डाला वोट
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा में अपना वोट डाला। वोटिग के बाद ओम बिरला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'लोकतंत्र उत्सव है, सभी लोग अपने मत का उपयोग कर रहे हैं। लोगों में उत्साह है। सभी मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करना चाहिए। तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।'
चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर राजनीतिक दल के एजेंट की मौत
राजस्थान के पाली जिले में एक राजनीतिक दल के एजेंट की शनिवार को मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एजेंट शांति लाल की संभवत: हृदय गति रुकने के कारण मौत हुई। एक अधिकारी ने बताया कि सुमेरपुर निर्वाचन क्षेत्र में बूथ संख्या 47 पर राजनीतिक दल के एजेंट शांति लाल मतदान केंद्र पर ही गिर गए। जिसके बाद शांति लाल को पहले नजदीकी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गारंटी वाली कांग्रेस सरकार चुनिए: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'राजस्थान चुनेगा मुफ्त इलाज, राजस्थान चुनेगा सस्ता गैस सिलेंडर, राजस्थान चुनेगा ब्याज मुक्त कृषि कर्ज़, राजस्थान चुनेगा अंग्रेज़ी शिक्षा, राजस्थान चुनेगा OPS, राजस्थान चुनेगा जाति जनगणना। आज, बड़ी संख्या में जा कर, इस्तेमाल करें अपना मताधिकार। चुनिए जनता की हितकारी, गारंटी वाली कांग्रेस सरकार।'
राजस्थान चुनेगा मुफ्त इलाज
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2023
राजस्थान चुनेगा सस्ता गैस सिलेंडर
राजस्थान चुनेगा ब्याज मुक्त कृषि कर्ज़
राजस्थान चुनेगा अंग्रेज़ी शिक्षा
राजस्थान चुनेगा OPS
राजस्थान चुनेगा जाति जनगणना
आज, बड़ी संख्या में जा कर, इस्तेमाल करें अपना मताधिकार।
चुनिए जनता की हितकारी,…
हम रिवाज बदलने आए हैं: पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने की बात की है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आइये सब लोग मिलकर सरकार बनाते हैं। हम लोग यहां पर रिवाज बदलने आए हैं। जो जनता का निर्णय होता है, वो सबसे संजीदा होता है। मुझे भरोसा है कि जनता पिछले पांच साल में हमारे काम को देखेगी और हमको जिताएगी।
हमारी सरकार दोबारा बनेगी: गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जीत के सवाल पर कहा कि हमारी सरकार ने जनता को जो गारंटियां दी हैं, और जो विकास किया है। उसे देखते हुए जनता हमारी सरकार को दोबारा चुनेगी। हम राजस्थान में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास रचेंगे। सीएम फेस को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह तय आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी करेंगे। पार्टी जो भूमिका तय करेगी, वह मंजूर होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2023
भाजपा के प्रमुख उम्मीदवार
बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया तथा सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ व किरोड़ी लाल मीणा मैदान हैं। भाजपा ने 6 सांसद और एक राज्यसभा सदस्य सहित 59 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है।
कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवार
कांग्रेस की ओर से इस बार भी अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे नेताओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र यादव, शकुंतला रावत, उदय लाल आंजना, महेंद्रजीत सिंह मालवीय व अशोक चांदना शामिल हैं।