दमोह में दूषित भोजन खाने से एक ही परिवार के 14 लोग बीमार, आनन-फानन में लाया गया अस्पताल
दमोह जिले में दूषित भोजन खाने से एक ही परिवार के 14 लोग बीमार हो गए। सभी को पहले पटेरा स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल दमोह रेफर किया गया।
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक अंतर्गत बेलखेड़ी गांव में बुधवार देर रात दूषित भोजन खाने से एक ही परिवार के 14 ग्रामीण अचानक बीमार पड़ गए। सभी को गंभीर हालत में पहले पटेरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल दमोह रेफर कर दिया गया। राहत की बात यह है कि फिलहाल सभी मरीजों की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात ग्रामीणों ने कोदो की रोटी और चने की भाजी का सेवन किया था। खाना खाने के कुछ ही समय बाद परिवार के सदस्यों को चक्कर आने लगे और उल्टियां शुरू हो गई। देखते ही देखते बच्चे, महिलाएं और पुरुष समेत पूरे परिवार के 14 लोग बीमार हो गए।
परिजन मानसिंह लोधी ने बताया कि हालत बिगड़ते देख सभी बीमार लोगों को तुरंत पटेरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया लेकिन मरीजों की स्थिति को गंभीर मानते हुए उन्हें जिला अस्पताल दमोह रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया। सिविल सर्जन डॉ. प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन डॉक्टरों की टीम देर रात ही अस्पताल पहुंच गई। जैसे ही मरीज जिला अस्पताल पहुंचे उन्हें तत्काल आईसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया।
बीमार हुई महिला फूलबाई ने बताया कि सभी ने एक साथ कोदो की रोटी और चने की भाजी खाई थी। इसके बाद अचानक सभी को उल्टियां होने लगीं। बच्चों और महिलाओं की हालत ज्यादा बिगड़ गई जिसके चलते सभी को अस्पताल लाना पड़ा।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. प्रहलाद पटेल ने बताया कि पटेरा से करीब 11 मरीज जिला अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है और उपचार के बाद सभी की सेहत में सुधार हो रहा है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है।
बीमार पड़े ग्रामीणों में लक्ष्मी रानी पति रज्जू लोधी (40), लोक सिंह पिता कंछेदी (55), चैन सिंह पिता हरि सिंह (55), हल्की बहु पति जगन सिंह, राजकुमारी पति मानसिंह (30), रेवती पिता लखन सिंह (7), आदर्श पिता गोपाल सिंह (9), राधिका पिता मानसिंह (11), ओमकार पिता मानसिंह (5), मायरानी पति लोक सिंह (45) और सुरेश सिंह पिता लोक सिंह शामिल हैं। सभी मरीज ग्राम बेलखेड़ी के निवासी हैं।




