MGNREGA का नाम बदलने वाले बिल पर संसद में हंगामा, विपक्षी सांसदों ने निकाला मार्च
मनरेगा का सिर्फ नाम नहीं बदला जा रहा है, बल्कि इस योजना की योजनाबद्ध हत्या की जा रही है तथा विदेशी धरती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर फूल चढ़ाया जाना सिर्फ दिखावा है: मल्लिकार्जुन खड़गे
नई दिल्ली। MGNREGA का नाम बदलने वाले बिल पर गुरुवार को भी संसद में जोरदार हंगामा देखने को मिला। विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में VB–G Ram G बिल के विरोध में मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मनरेगा का सिर्फ नाम नहीं बदला जा रहा है, बल्कि इस योजना की योजनाबद्ध हत्या की जा रही है।
संसद परिसर में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, खड़गे, और कई अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने ‘गरीबों का अधिकार वापस दो’ और ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाए। इस दौरान खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, ‘आज बात सिर्फ मनरेगा के नाम बदलने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह काम के अधिकार को छीने जाने की बात है। सरकार उस अधिकार को छीन रही है, जो हमने दिया था। इस नए कानून में सरकार का जब मन होगा, तब वह काम देगी.. बाद में यह बोलकर काम देने से मना कर देगी कि अभी मांग नहीं है।’
खड़गे ने कहा कि यह एक बड़ा मुद्दा है और पिछड़े वर्ग, दलित वर्ग के साथ गरीबों के अधिकारों पर हमला है। हम लोगों के अधिकार के लिए हर राज्य और जिले में लड़ेंगे। ये सिर्फ महात्मा गांधी जी के नाम की बात नहीं है, बल्कि सवाल अधिकारों का भी है। इससे पहले उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘यह केवल महात्मा गांधी नरेगा के नाम बदलने की बात नहीं है। यह बीजेपी-आरएसएस की मनरेगा को खत्म करने की साजिश है। संघ के सौ साल पर गांधी का नाम मिटाना ये दिखाता है कि जो मोदी जी विदेशी धरती पर बापू को फूल चढ़ाते हैं, वो कितने खोखले और दिखावटी हैं।'
उधर, VB–G Ram G पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने लोकसभा में जवाब दिया। इस दौरान विपक्ष बिल के विरोध में नारेबाजी करता रहा। विपक्षी सांसद वेल में पहुंच गए और कागज फेंके। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम किसी से भेदभाव नहीं करते, बापू हमारी प्रेरणा और श्रद्धा हैं। पूरा देश हमारे लिए एक है। देश हमारे लिए केवल जमीन का टुकड़ा नहीं है। हमारे विचार संकीर्ण और संकुचित नहीं है।
विपक्ष के विरोध के बीच VB–G Ram G लोकसभा में ध्वनिम मत से पास करा दिया गया। बिल पास होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक स्थगित कर दी। इससे पहले बुधवार को लोकसभा में VB-G-RAM-G बिल पर 14 घंटे चर्चा हुई। कार्यवाही देर रात 1:35 बजे तक चली। इसमें 98 सांसदों ने हिस्सा लिया। विपक्ष ने मांग की कि प्रस्तावित कानून को स्थायी समिति के पास भेजा जाए। यह 20 साल पुराने MGNREGA की जगह लेगा।




