Telangana Election 2023 Voting: तेलंगाना की 119 सीटों पर वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक 51.89 फीसदी मतदान

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। राज्य में 3.17 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। इनमें 8 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे। 119 सीटों पर 2290 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Updated: Nov 30, 2023 04:54 PM IST

Telangana Assembly Elections 2023 Voting: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए आज, गुरुवार को मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है, जोकि शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान 3 करोड़ 26 लाख से ज्यादा लोग आज वोट डालेंगे। मतदान के लिए राज्यभर में 35655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तेलंगाना में कुल 2,290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में दांव आजमा रहे हैं। 2014 से तेलंगाना पर राज कर रही बीआरएस एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने के लिए उत्सुक है, तो वहीं कांग्रेस ने भी अपना पूरा दमखम लगा दिया है।

51.89 फीसदी वोटिंग

तेलंगाना में वोटिंग को लेकर मतदाताओं के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक 51.89% मतदान हो चुका है।

वोटिंग के दौरान दो की मौत

आदिलाबाद में वोट देने आए दो बुजुर्गों टोकला गंगम्मा (78) और राजन्ना (65) की मौत हो गई। वोटिंग के दौरान लाइन में खड़ी ​​​​​​टोकला गंगम्मा को हार्ट अटैक आया। वहीं, लाइन में खड़े राजन्ना चक्कर आने की वजह से गिर गए। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई।

कांग्रेस पांचों राज्यों में जीतेगी चुनाव: केसी वेणुगोपाल

तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "तेलंगाना के लोग भी कह रहे हैं कि कांग्रेस चुनाव जीतेगी। हम सभी पांच राज्यों में जीत हासिल करेंगे, आम धारणा यही है।"

दोपहर 1 बजे तक 36.68 फीसदी मतदान

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 36.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, एक्टर, राजनेताओं समेत आम नागरिक बड़ी संख्या में वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं।

फिल्म एक्टर्स वोट डालने पहुंचे

एक्टर अल्लू अर्जुन हैदराबाद के जुबली हिल्स एरिया में वोट डालने पहुंचे। यहां से पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी परिवार के साथ वोट डाला है। जुबली हिल्स में एक्टर चिरंजीवी परिवार संग वोट डालने पहुंचे। हैदराबाद में ही एक्टर जूनियर NTR ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला।

राहुल गांधी ने कांग्रेस को वोट देने की अपील की

राहुल गांधी ने तेलंगाना के लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है। राहुल गांधी ने एक्स पर कहा कि आज प्रजला दोराला को हरा देगी! तेलंगाना के भाइयों और बहनों, बाहर निकलें और बड़ी संख्या में मतदान करें! ‘बंगारू’ तेलंगाना बनाने के लिए वोट करें, कांग्रेस को वोट दें।

पीएम मोदी की बड़ी संख्या में मतदान की अपील

पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में वोटरों से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि मैं तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने की अपील करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।

BRS और कांग्रेस में मुकाबला

तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है। यहां पिछली बार दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने सरकार बनाई थी। चंद्रशेखर राव दूसरी बार CM बने थे। इस बार के चुनाव में सत्तारूढ़ BRS और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। भाजपा भी इस बार जोर लगा रही है। साल 2018 में BRS को 88, कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं। वहीं, भाजपा के खाते में केवल एक सीट आई थी।