दिग्विजय सिंह के राम जप से क्यों बौखलाई बीजेपी

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Nov 21, 2021, 02:59 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में  

बीजेपी विधायक के आवास पर करेंगे रामधुन

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ताकत हो तो मेरे घुटने तोड़ दें। उन्होंने 24 नवंबर को एक घंटे रामेश्वर शर्मा के घर रामधुन करने की बात कही है।  दिग्विजय की चुनौती के बाद बीजेपी नेताओं ने प्रतिक्रिया में ट्वीट किए मगर विधायक शर्मा ने यू टर्न ले लिया। 

कृषि मंत्री कंल पटेल ने कहा, फिर बनाएंगे कृषि कानून

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सरकार कृषि कानूनों को फिर से लेकर आएगी। लगातार एक साल तक चले आंदोलन के बाद शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया था। 


बीजेपी का अल्टीमेटम, विधायकों में खलबली

भाजपा ने मिशन-2023 की तैयारी शुरू कर दी है। इसकी पहली औपचारिक बैठक 24-25 नवंबर को हो रही है। बैठक में विधायकों से सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत तो पूछी ही जाएगी, उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए आगाह भी किया जाएगा।