इंदौर में एयर इंडिया के विमान की हुई इंमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में हुई थी तकनीकी खराबी

राजधानी दिल्ली से शुक्रवार सुबह इंदौर आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान की देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे पर इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह घटना पिछले हफ्ते हुई एक ऐसी ही आपात स्थिती के तुरंत बाद हुई है जब इंदौर जा रहे एयर इंडिया के एक विमान AI-2913 को इंजन में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली वापस लौटना पड़ा था।

Updated: Sep 05, 2025, 02:47 PM IST

इंदौर। राजधानी दिल्ली से शुक्रवार सुबह इंदौर आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान की देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे पर इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान संख्या IX-1028 पर 161 यात्री सवार थे। 

हवाई अड्डे के अधिकारीयों के मुताबिक, एयरक्राफ्ट के कॉकपिट में खराबी की सूचना मिलते ही इंदौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने टीम को सूचना दी और रनवे पर तुरंत दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस को तैनात कर दिया। हालांकि, विमान शुक्रवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सुरक्षित उतर गया और सभी यात्री सुरक्षित रहे। लैडिंग के बाद विमान को बे-2 में खड़ा कर दिया गया है जहां टकनिकल टीम जांच कर रही है। 

एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस विमान को राजधानी दिल्ली से सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर टेकऑफ करना था। वहीं, 8 बजकर 15 मिनट पर इंदौर पहुंचना था। लेकिन ये विमान दिल्ली से सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर रवाना हुई। फ्लाइट जब इंदौर पहुंचने वाली थी तभी इसके बाएं इंजन में खराबी आ गई। इसके तुरंत बाद पायलट ने गैर-जानलेवा आपात स्थिती का संकेत देने के लिए पैन-पैन की आवाज की। 

यह घटना पिछले हफ्ते हुई एक ऐसी ही आपात स्थिती के तुरंत बाद हुई है जब इंदौर जा रहे एयर इंडिया के एक विमान AI-2913 को इंजन में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली वापस लौटना पड़ा था। उस दौरान पायलट ने नियमों का पालन करते हुए तुरंत एक इंजन बंद कर दिया था और विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया।