छत्तीसगढ़ पत्रकार हत्याकांड: आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार, सेप्टिक टैंक से मिला था शव

सुरेश ही वो ठेकेदार है, जिसकी प्रोपर्टी के सेप्टिक टैंक से पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव मिला था। बीजापुर की साइबर पुलिस और SIT ने उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया।

Updated: Jan 06, 2025, 04:43 PM IST

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर की साइबर पुलिस और स्पेशल SIT टीम ने हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। रविवार देर रात टीम ने ये कार्रवाई की है। गिरफ्तारी की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है।

सुरेश ही वो ठेकेदार है, जिसकी प्रोपर्टी के सेप्टिक टैंक से पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव मिला था। जानकारी के मुताबिक आरोपी सुरेश को देर रात हिरासत में लिया गया। इस मामले में पहले ही तीन गिरफ्तारियां हो चुकी है। इस तरह अब इस मामले में 4 गिरफ्तारियां हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि उसने इस मामले में कई कड़ियां जोड़ ली है।

प्रशासन ने आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के कुछ बैंक अकाउंट को भी सीज किया है। किसी भी तरह का डिजिटल ट्रांजेक्शन न कर पाए इस पर भी नजर रखी गई है। सुरेश चंद्राकर द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कंस्ट्रेक्शन डंपिंग यार्ड बना रखा था। उसे भी बीते दिनों प्रशासन ने जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया।

मुकेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट के 15 निशान मिले थे। कितनी बुरी तरह हत्या की गई, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि लिवर के 4 टुकड़े मिले, गर्दन टूट गई और हार्ट फट गया था। 5 पसलियां भी टूटी हुई थीं। पीएम करने वाले डॉक्टर के मुताबिक दो या दो से अधिक लोगों ने मुकेश की हत्या की है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान पीसीसी चीफ बैज ने पत्रकार मुकेश के भाई युकेश से घटना के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

उधर, माओवादियों के प्रवक्ता समता ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को ले कर एक प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें माओवादियों ने पत्रकार की हत्या की कड़ी निंदा की है और खेद भी व्यक्त किया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की जांच की मांग की है।