T-20 वर्ल्ड कप से पहले गहराया भारत–बांग्लादेश विवाद, वेन्यू बदलने की मांग पर अड़ा BCB

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत-बांग्लादेश क्रिकेट विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया है। BCB ने ICC के सामने एक बार फिर से अपने मैच के वेन्यू भारत से बदल कर श्रीलंका करने की मांग की है।

Updated: Jan 13, 2026, 06:52 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट संबंधों में तनाव बढ़ गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय सरजमीं में अपने मुकाबले खेलने से इनकार कर दिया है। उन्होंने टूर्नामेंट में अपने मैच को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग दोहराई है। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटने वाले हैं।

मंगलवार को बीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपनी मांग फिर से रखी। बोर्ड की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि आईसीसी ने उन्हें पहले से घोषित शेड्यूल का हवाला देते हुए फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है लेकिन बीसीबी ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए मांग कायम रखी।

यह भी पढ़ें:भोपाल नगर निगम परिषद में हंगामा, गोकशी और दूषित जल के मुद्दे पर महापौर से इस्तीफे की मांग

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, इससे एक दिन पहले ही आईसीसी ने बीसीबी की वेन्यू बदलने की मांग खारिज कर दी थी। इसके बावजूद बांग्लादेशी बोर्ड का कहना है कि वह आईसीसी के साथ बातचीत जारी रखेगा ताकि सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का समाधान निकाला जा सके।

यह विवाद उस वक्त और ज्यादा गहराया जब भारत में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं दी गई। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं के बाद भारत में विरोध बढ़ा गया था। इसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 जनवरी को मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज कर दिया था। गौरतलब है कि 16 दिसंबर को आईपीएल मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।

यह भी पढ़ें:अमेरिका ने एक साल में रद्द किए 1 लाख से अधिक वीजा, अब तक डिपोर्ट किए जा चुके हैं 3155 भारतीय

मुस्तफिजुर को बाहर किए जाने से बांग्लादेश सरकार भी नाराज हो गई थी। प्रतिक्रिया में वहां आईपेल मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी गई और खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत में होने वाले मुकाबलों का वेन्यू बदलने की मांग तेज कर दी गई थी।

शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी। ये तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाने वाला है। वहीं, ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें:उज्जैन में 509 करोड़ की सीवरेज परियोजना पर छाए संकट के बादल, ब्लैकलिस्ट होने के बाद टाटा कंपनी ने छोड़ी साइट

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ कहा है कि वह अपने खिलाड़ियों, अधिकारियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। बोर्ड का रुख फिलहाल सख्त बना हुआ है और अब सबकी नजर इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड के अगले कदम पर टिकी है कि वह इस संवेदनशील मसले का क्या समाधान निकालता है।