मध्य प्रदेश में ई-प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा फर्जीवाड़ा, महिला आवेदकों के नाम पर हजारों फर्जी आवेदन

मध्य प्रदेश में कॉलेजों में प्रवेश के लिए ई-प्रवेश प्रक्रिया में बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। एमपी ऑनलाइन द्वारा 2022 में खुद इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया गया।

Updated: Jan 19, 2025, 01:47 PM IST

Photo Courtesy: Stampli
Photo Courtesy: Stampli

मध्य प्रदेश में कॉलेजों में प्रवेश के लिए ई-प्रवेश प्रक्रिया में बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। एमपी ऑनलाइन द्वारा 2022 में खुद इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया गया। स्टेट साइबर सेल में शिकायत दर्ज की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पिछले तीन वर्षों में 23,651 से अधिक फर्जी आवेदन दर्ज हुए हैं। इनमें छात्राओं के नाम पर आवेदन किए गए, जिनमें आवेदकों के नाम, पते और मोबाइल नंबर तक गलत दर्ज किए गए। कई आवेदनों में नाम के आगे 'HHH' और माता-पिता के नाम के आगे 'FDGH', 'GDFSH' जैसे शब्द लिखे गए।

यह भी पढ़ें: सौरभ शर्मा को किसका संरक्षण था, उसकी जान को खतरा क्यों है, भोपाल कैश कांड में अरुण यादव ने दागे दस सवाल

2022 में जांच के दौरान 10 हजार संदिग्ध आवेदन पाए गए, जिनमें से सभी महिला आवेदकों के नाम पर थे। ये आवेदन रात 11 बजे के बाद बड़ी संख्या में सबमिट किए गए, जब निगरानी कम होती है।

इसके अलावा, फर्जी आवेदन में ओटीपी प्रक्रिया को दरकिनार किया गया। एसएमएस कंपनी ने पुष्टि की कि इन मोबाइल नंबरों पर ओटीपी भेजा ही नहीं गया। एमपी ऑनलाइन ने इन फर्जी आवेदनों के आधार पर एसएमएस कंपनियों को भुगतान किया और महिला आवेदकों के नाम पर सरकार से पैसे वसूले।

2022 में गड़बड़ी मिलने पर 23 कियोस्क का भुगतान रोका गया, लेकिन पिछले दो वर्षों में 3.90 लाख रुपए की रिकवरी के लिए साइबर सेल में की गई शिकायत बेनतीजा रही। एमपी ऑनलाइन के सीओओ प्रशांत राठी ने कहा कि वे विभाग से निर्देश मिलने पर ही जानकारी साझा करेंगे। उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने मामले की जानकारी होने से इनकार करते हुए जांच का आश्वासन दिया।