इंदौर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 2 लोगों की मौत और 14 घायल

हादसा सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के कोष्टी मोहल्ले का है। सभी घायलों को नगर-निगम और पुलिस की टीम ने एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया है।

Publish: Sep 23, 2025, 11:18 AM IST

Photo Courtesy: Bhaskar
Photo Courtesy: Bhaskar

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 22 सितंबर की रात करीब सवा 9 बड़ा हादसा हो गया। जिले के रानीपुर क्षेत्र में तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई। घटना में एक युवती सहित दो लोगों की जान चली गई जबकि 12 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। जिनमें 4 लोगों की हालात गंभीर हैं। इनमें एक तीन महीने की बच्ची को भी चोटें आई हैं। 

घटना सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के कोष्टी मोहल्ले की है। घायलों में चार लोगों की हालात गंभीर है। जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि मृतकों में अल्फिया (20) पिता शफीउद्दीन और फहीम की मौत हुई है। अल्फिया की डेड बॉडी रात करीब डेढ़ बजे, वहीं शफीम की डेड बॉडी मंगलवार सुबह 4 बजे निकाली गई। इसके अलावा अन्य घायलों को नगर-निगम और पुलिस की टीम ने एमवाय अस्पताल में भर्ती किया है। 

यह भी पढ़ें: इंदौर में फेक करंसी सप्लाई करते धराए 4 युवक, यूट्यूब से सीख घर पर छापते थे नकली नोट

जानकारी के अनुसार, यह बिल्डिंग 3 मंजिला है इनमें 4 परिवार रहते हैं। 9 लोग अपने रिश्तेदार के यहां गए थे जबकि 14 लोग मलबे में दब गए। यह मकान सम्मू बाबा का है, करीब 10 से 15 साल पुराना है। इसमें ये भी सामने आया कि बारिश के कारण बिल्डिंग में दरारें पड़ गई थी, और तलघर में पानी भरा रहता था जिस कारण यह धंस गई और हादसा हो गया।