MP पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए निकली 7500 भर्तियां, इच्छुक अभ्यर्थी 29 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 7,500 पुलिस कांस्टेबल की भर्तियां होंगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 29 सितंबर तक की जा सकेंगी। परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाएगी।

Publish: Sep 16, 2025, 03:17 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 7,500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 तय की गई है। वहीं, आवेदन में सुधार 4 अक्टूबर 2025 तक किया जा सकेगा।

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल esb.mp.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के लिए यह 250 रुपये निर्धारित है। वहीं, मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए 200 रुपए तो विभागीय परीक्षा में शामिल होने वाले एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्लूएस अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 100 रुपए तय किया गया है।

यह भी पढ़ें:क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा की बढ़ी मुश्किलें, बेटिंग ऐप मामले ED ने भेजा नोटिस

लिखित परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 को राज्य के प्रमुख शहरों में किया जाएगा। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन शामिल हैं। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसकी अवधि दो घंटे की होगी। इसमें 40 अंक सामान्य ज्ञान व तर्क, 30 अंक बौद्धिक और मानसिक क्षमता और 30 अंक विज्ञान व सरल अंकगणित से जुड़े प्रश्नों के होंगे। 

ऑफिशियल नोटीफिकेश के मुताबिक, भ्रर्ती के लिए अभियर्थियों की ऊंचाई की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और एससी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर और एसटी पुरुषों के लिए 160 सेंटीमीटर रखी गई है। जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 155 सेमी तय की गई है। ये नियम सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों पर लागू होगा।