अमेरिका में भारतीय मूल के पार्षद पर सट्टेबाजी का गिरोह चलाने का आरोप, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी एजेंसियां
प्रॉस्पेक्ट पार्क, न्यू जर्सी के पार्षद आनंद शाह पर संगठित अपराध गिरोह के साथ मिलकर अवैध पोकर गेम और ऑनलाइन स्पोर्ट्सबुक का अवैध धंधा चलाने का आरोप है।

भारतीय मूल के एक अमेरिकी नेता पर जुए और सट्टेबाजी का गिरोह चलाने का आरोप लगा है। इसके चलते अमेरिका में भारतवंशी नेता समेत कुल 39 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि इन लोगों ने जुए और सट्टेबाजी से 30 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमाई की है।
अमेरिका के न्यूजर्सी के अटॉर्नी जनरल मैथ्यू प्लैटकिन ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि 42 वर्षीय आनंद शाह प्रॉस्पेक्ट पार्क, न्यू जर्सी के पार्षद और व्यवसायी हैं। आरोप है कि आनंद शाह संगठित अपराध गिरोह के साथ मिलकर अवैध पोकर गेम और ऑनलाइन स्पोर्ट्सबुक का अवैध धंधा चलाते हैं।
यह भी पढे़ं: भारत लाया गया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, अब आतंक का अंजाम देखेगी दुनिया
शाह समेत 39 लोगों पर इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तरी जर्सी में 12 स्थानों पर रैकेट चलाने, जुआ अपराध, धन शोधन और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं। आरोपियों में फ्लोरिडा के लॉन्गवुड के भारतीय मूल के 48 वर्षीय समीर नादकर्णी भी शामिल हैं।
अमेरिकी पुलिस व जांच एजेंसियों द्वारा संगठित अपराध गिरोह चलाने वाले कथित आरोपियों और उनके परिवार की जांच की जा रही थी। इस जांच के दौरान ही पुलिस ने 9 अप्रैल को टोटोवा, गारफील्ड और वुडलैंड पार्क में चार पोकर क्लबों की तलाशी ली गई, जिसमें इस रैकेट का खुलासा हुआ।
पुलिस का दावा है कि भारतीय मूल के पार्षद आनंद शाह ही जुआ गतिविधियों का पूरा मैनेजमेंट और देखरेख करता था। इसके बदले उसे अपराध से हुई आय का एक हिस्सा मिलता था। इतना ही नहीं जांच एजेंसियों के मुताबिक गिरोह के सदस्यों ने जुए से होने वाली अवैध कमाई को छिपाने के लिए कई शेल कंपनियां भी बनाई हुईं थी। यही वजह है कि पुलिस इस मामले की मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी जांच कर रही है।