Digvijaya Singh: राखी और ईद पर Lockdown में छूट मिले

Congress: लॉकडाउन के दौरान बकरीद और राखी के संबंध में सरकार समाज के अग्रणी लोगों और राजनेताओं से बातचीत कर निकलाए बीच का रास्ता

Updated: Jul 24, 2020, 11:18 PM IST

भोपाल। राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने दस दिन का लॉक डाउन लगाया जा रहा है। भोपाल में 25 जुलाई से 4 अगस्त तक टोटल लॉक डाउन रहेगा। इसी बीच गौर करने वाली बात यह है कि लॉक डाउन की अवधि के दौरान ही दो प्रमुख त्यौहार आ रहे हैं। 30-31 जुलाई को बकरीद का तो 3 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार है। चूंकि इस दौरान राजधानी के रहवासियों को अपने घर में कैद रहना होगा जिससे वह त्यौहार नहीं मना पाएंगे।

इसी को देखते हुए कांग्रेस ने दोनों ही त्यौहारों के अवसर पर लॉक डाउन में ढील देने का आह्वान किया है। जिसका पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने समर्थन किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के बयान का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है कि ' ईद पर कुर्बानी के लिए और रक्षाबंधन के त्यौहार पर भाई बहन से मिलने के लिए भोपाल शहर में लॉक डाउन में छूट दी जाना चाहिए।'

इससे पहले कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान बकरीद और राखी के संबंध में सरकार को मुस्लिम व हिन्दू समाज के अग्रणी लोगों और राजनेताओं से बातचीत कर कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए। जिससे कि गरीब मुसलमान भी बकरीद मना पाए। तो वहीं राजधानी में रहने वाले सभी भाई - बहन राखी के त्यौहार को मना पाएं।