किसानों को 10 हार्सपावर का कनेक्शन लेने मजबूर कर रहे विद्युत अधिकारी, दिग्विजय सिंह ने की जांच की मांग

दिग्विजय सिंह ने कहा कि यदि विद्युत विभाग द्वारा जबरन उच्च क्षमता के कनेक्शन दिलवाकर राशि वसूली गई है, तो इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Updated: Nov 28, 2025, 06:42 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा किसानों पर जबरन 10 हॉर्सपावर का बिजली कनेक्शन लेने को मजबूर करने की शिकायतें आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इस मामले में जांच की मांग की है। सिंह ने कहा है कि किसानों से यदि जबरन उच्च क्षमता के कनेक्शन दिलवाकर राशि वसूली गई है, तो इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ग्राम पंचायत उकावद (तहसील मधुसूदनगढ़, जिला गुना) के सरपंच धीरज सिंह मीना द्वारा इस संबंध में लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा किसानों को अनावश्यक रूप से 10 हार्सपावर के कनेक्शन लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जिससे किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है।

दिग्विजय सिंह ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण यंत्री, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, गुना को पत्र लिखकर संपूर्ण मामले की निष्पक्ष जांच कराने और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि किसानों पर अनावश्यक वित्तीय बोझ डालना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। यदि विद्युत विभाग द्वारा जबरन उच्च क्षमता के कनेक्शन दिलवाकर राशि वसूली गई है, तो इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।