भोपाल के मोतीनगर बस्ती को खाली करने की कवायद, 550 छात्रों की परीक्षा पर मंडराया संकट
भोपाल की मोतीनगर बस्ती के करीब 550 छात्र अपनी वार्षिक परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन प्रशासन, नगर निगम और रेलवे ने 4 फरवरी तक इस बस्ती को खाली करने का नोटिस जारी किया है।

भोपाल| मोतीनगर बस्ती के करीब 550 छात्र अपनी वार्षिक परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन प्रशासन, नगर निगम और रेलवे ने 4 फरवरी तक इस बस्ती को खाली करने का नोटिस जारी किया है। इस फैसले से बस्तीवासियों में भारी चिंता है, खासकर उन छात्र- छात्रों और उनके परिवारों के लिए जो 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले हैं। लेकिन बेदखली के डर से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है, जिससे उनका भविष्य प्रभावित हो सकता है।
शनिवार को कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने एडीएम प्रकाश नायक से मुलाकात कर परीक्षा देने वाले छात्र -छात्रों के नाम, और उनके रोल नंबर की सूची सौंपते हुए निवेदन किया कि इस आदेश को परीक्षा तक रोका जाए। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान न आए, इसलिए धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवा रही है, लेकिन दूसरी ओर इन बच्चों को परीक्षा से वंचित करने की तैयारी कर रही है, जो कि अनुचित है। उन्होंने मांग की छात्रों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए बस्तीवासियों को पक्के मकान देकर विस्थापित किया जाए, ताकि वे बिना किसी मानसिक दबाव के अपनी परीक्षाएं दे सकें।
यह भी पढे़ं: भोपाल: भाजपा नेता के घर तेज आवाज में बज रहा था डीजे, SDM ने जब्त किया साउंड सिस्टम
वहीं मोतीनगर बस्ती के लोगों का कहना है कि प्रशासन को परीक्षा तक बेदखली की प्रक्रिया स्थगित कर देनी चाहिए, क्योंकि इससे छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसी बस्ती में रहने वाली वलीशा खान, जो हृदय की गंभीर बीमारी से पीड़ित है, वह भी 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही है। इस तरह के कई छात्र हैं, जिनके लिए यह परीक्षा उनके करियर का अहम मोड़ साबित होगी।