भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा, तीसरे टी20 में जीत के साथ सीरीज पर जमाया कब्जा

गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।

Updated: Jan 25, 2026, 10:16 PM IST

गुवाहाटी। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में रविवार को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के  साथ टीम इंडिया ने सिर्फ सीरीज में 3-0 से कब्जा जमा लिया है। साथ ही भारत ने लगातार 11वीं टी-20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है। 154 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने महज 10 ओवर में हासिल कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। भारत की अनुशासित गेंदबाजी के सामने कीवी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया।

भारत की जीत के हीरो ओपनर अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों पर 68 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। दोनों के बीच हुई साझेदारी ने न्यूजीलैंड को मुकाबले से पूरी तरह बाहर कर दिया।

इस मैच में भारत ने टी-20 इतिहास में अपनी सबसे तेज टीम फिफ्टी भी पूरी की। टीम इंडिया ने महज 3.1 ओवर में 50 रन पूरे किए थे। यह भारतीय टीम की अब तक की सबसे तेज टी-20 फिफ्टी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ 3.4 ओवर में बना था।

अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले में व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने भारत की ओर से दूसरी सबसे तेज टी-20 फिफ्टी लगाई। अभिषेक ने इस मुकाबले में 14 गेंदों में अपना आदर्शतक पूरा किया। इससे पहले साल 2007 में युवराज सिंह ने 12 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। इसके अलावा अभिषेक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज टी-20 फिफ्टी का रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था जिन्होंने 20 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। हालांकि, भारतीय पारी की शुरुआत में संजू सैमसन बिना खाता खोले आउट हो गए थे। जबकि, ईशान किशन ने 28 रन बनाए। इसके बावजूद लक्ष्य छोटा होने के कारण टीम इंडिया पर कोई दबाव नहीं आया।

गेंदबाजी में भी भारत का दबदबा साफ नजर आया। जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या और रवि बिश्नोई को 2-2 सफलता मिली। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया लेकिन वे भारत की तेज बल्लेबाजी को रोकने में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड की पारी में ग्लेन फिलिप्स ने 48 रन और मार्क चैपमैन ने 32 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 27 रन की उपयोगी पारी खेली लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

इस जीत के साथ भारत ने न्यूजीलैंड को लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज में शिकस्त दी। खास बात यह है कि न्यूजीलैंड आज तक भारत की धरती पर एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी है। कीवी टीम ने भारत को आखिरी बार 2019 में अपने घरेलू मैदान पर टी-20 सीरीज में हराया था। टीम इंडिया ने इससे पहले पहला मुकाबला 48 रन से और दूसरा मैच 7 विकेट से जीता था। अब सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।