भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 का आगाज, अदाणी ने राज्य में 1.10 लाख करोड़ रुपए के निवेश का किया ऐलान
पीएम मोदी ने कहा कि बीते दशक में भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर के बूम का दौर देखा है। इसका बहुत बड़ा फायदा एमपी को मिला है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे दो बड़े शहरों को जोड़ता है उसका बड़ा हिस्सा एमपी से गुजरता है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 का महाआगाज हो चुका है। सोमवार सुबह इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान अदाणी ग्रुप ने MP में बड़े पैमाने पर निवेश का ऐलान किया है। इस समारोह में देश-दुनिया के दिग्गज उद्योगपति और कंपनियां शामिल हुईं हैं।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया को भारत से बहुत सारी उम्मीदें हैं। वे चाहे सामान्य जन हों, नीतिगत जानकार हों, देश हों या फिर संस्थान हों। पिछले कुछ हफ्तों में जो कमेंट आए हैं वो भारत के हर निवेशक का उत्साह बढ़ाने वाले हैं। विश्व बैंक ने कहा है भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकॉनॉमी बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने किया कैंसर अस्पताल का शिलान्यास, धीरेंद्र शास्त्री की माताजी की निकाली पर्ची
पीएम मोदी ने इससे पहले समिट की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 10वीं-12वीं की परीक्षा के कारण यहां आने में देरी हुई, इसके लिए क्षमा चाहता हूं। बच्चों की सुविधा को देखते हुए मैंने अपना कार्यक्रम बदला। मोदी ने कहा कि यूएन की एक संस्था ने भारत को सोलर पावर की सुपर पावर कहा था। यह भी कहा, जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है।
मोदी ने कहा कि एमपी के रेल नेटवर्क को भी मॉर्डनाइज किया जा रहा है। भोपाल का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आज सभी का मन मोह लेता है। इसी तर्ज पर एमपी के 80 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्कीम के तहत मॉर्डन बनाया जा रहा है। बीता दशक भारत के लिए एनर्जी सेक्टर की ग्रोथ का रहा है। ग्रीन एनर्जी को लेकर भारत ने वो कर दिखाया जिसकी कल्पना तक मुश्किल थी। बीते 10 वर्षों में करीब 70 बिलियन डॉलर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में इंवेस्ट हुआ है। इससे पहले पिछले साल 10 लाख से अधिक जॉब बनी है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि एनर्जी सेक्टर की इस भूमिका से एमपी को लाभ मिला है। आज एमपी पावर सरप्लस है। रीवा सोलर पार्क देश के सबसे बड़े सोलर पार्क में से एक है। कुछ दिन पहले ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर प्लांट शुरू हुआ है। सरकार द्वारा बीना रिफाइनरी पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स पर 50 हजार करोड़ का निवेश किया गया है। ये मप्र को पेट्रो केमिकल का हब बनाने में मदद करेगा। एमपी में 300 से ज्यादा इंडस्ट्रियल जोन हैं। पीथमपुर, रतलाम और देवास में हजारों एकड़ के इंडस्ट्रियल जोन डेवलप किए जा रहे हैं। आप सभी इंवेस्टर्स को बेहतर रिटर्न की अपार संभावनाएं हैं।
पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 18 से अधिक नई नीतियां भी लॉन्च कीं। कार्यक्रम में प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म "मध्य प्रदेश-अनंत संभावनाएं" का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में उभरते भारत पर केंद्रित लघु फिल्म "इंडिया ग्रोथ स्टोरी" का भी प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर वीडियो मैसेज में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में एक लाख 10 हजार करोड़ निवेश का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इससे सन 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। सरकार के साथ बातचीत के बाद स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल बेड एरिया में एक लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त इन्वेस्ट करेंगे।