ग्वालियर में पिता ने बेटी को गोलियों से भूना, चार दिन बाद होने वाली थी शादी
दो दिन पहले ही युवती ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैं किसी दूसरे लड़के से प्यार करती हूं। घर वाले जबरन शादी करवा रहे हैं। इसी बात को लेकर युवती की हत्या कर दी गई।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी को गोलियों से भून डाला। खास बात ये है कि चार दिन बाद ही युवती की शादी होने वाली थी। उसके पहले सगे बाप ने ही उसकी हत्या कर दी।
घटना मंगलवार रात 8 बजे आदर्श नगर महाराजपुरा की है। चार दिन बाद 18 जनवरी को मृतक छात्रा तनु गुर्जर की शादी होने वाली थी। दो दिन पहले ही युवती ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैं किसी दूसरे लड़के से प्यार करती हूं।
यह भी पढे़ं: इंदौर: अरविंदो अस्पताल के मॉर्चुरी में कर्मचारी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
वीडियो में उसने कहा था कि, 'मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं। हमारे रिलेशन को छह साल हो गए हैं।उसका नाम भीकम मावई है और वो आगरा का रहने वाला है। पहले मेरे घरवालों ने शादी के लिए हां कर दी थी, लेकिन फिर मना कर दिया। अब वो मुझे रोज मारते भी हैं। मारने की धमकी भी देते हैं। अगर मैं मरी या मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे। क्योंकि वो मुझ पर डेली प्रेशर बनाते हैं किसी और से शादी करने के लिए, लेकिन मैं नहीं कर सकती।'
बताया जा रहा है कि पुलिस को इस वीडियो की जानकारी मिली तो महिला एसआई और दो जवानों की टीम तनु के घर पहुंची। घर पर पंचायत चल रही थी, जहां पिता महेश गुर्जर और भतीजा राहुल मौजूद था। पुलिस ने तनु से बात की तो उसने घर पर रहने और शादी से इनकार कर दिया और कहा कि मैं शादी नहीं करूंगी। मुझे मामा-बुआ के यहां भी अगर भेज दिया तो वहां भी ये मेरी शादी करा देंगे।
इसी दौरान उसके पिता ने पुलिस से कहा कि बेटी को अकेले में समझाने का मुझे मौका दो। पुलिस ने मौका दे दिया। पिता के साथ भतीजा राहुल भी था। दोनों हथियार पहले से ही छिपाए हुए थे। दोनों की मंशा कोई भांप नहीं पाया और पांच मिनट बाद कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद भतीजा वहां से भाग गया जबकि पिता पुलिस के सामने कट्टा लेकर खड़ा रहा। पुलिस डेड बॉडी लेकर अस्पताल पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।