खजुराहो: युवक ने गदा से पीट-पीटकर कि पिता की हत्या, चचेरे भाई पर भी किया हमला
छतरपुर जिले के खजुराहो के समीप भरवा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने मंदिर में रखी गदा से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी और अपने चचेरे भाई पर भी जानलेवा हमला किया।

छतरपुर जिले के खजुराहो के समीप भरवा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने मंदिर में रखी गदा से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी और अपने चचेरे भाई पर भी जानलेवा हमला किया। यह घटना सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
आरोपी रामपाल मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। वीडियो में उसके दोनों हाथ बंधे हुए दिख रहे हैं, जबकि पास में उसके पिता मनकू पाल का शव पड़ा हुआ है। वीडियो में वह विचित्र बातें करते हुए अपने पिता का खून पीने की बात कर रहा है। घटनास्थल पर पुलिस की डायल-100 गाड़ी और कुछ ग्रामीण भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: ग्वालियर में नाबालिग छात्रा को जबरन कार में बैठाया, पुलिस ने रोका तो बैरिकेड्स को टक्कर मारी, दो गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि यह विवाद पुश्तैनी जमीन को लेकर था। रामपाल की मानसिक स्थिति गर्मियों के दौरान और अधिक बिगड़ जाती थी और कई वर्षों से उसका इलाज चल रहा था। तीन भाइयों में से एक रामपाल अपने दादा की जमीन पर भी अपना हक चाहता था, जिसे लेकर उसका पिता से अक्सर विवाद होता था। सोमवार सुबह भी इसी मुद्दे को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद वह पास के मंदिर से गदा उठाकर लाया और पिता पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद सामने आए वीडियो में रामपाल बड़बड़ाते हुए कह रहा था कि उसके बच्चे भूखे हैं और वह अपने पिता का खून पी चुका है। वह अजीब-अजीब बातें कर रहा था, जिसमें मोबाइल और पैसे का भी जिक्र था। मृतक के परिजन सुरेंद्र पाल ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रामपाल को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी।