इंदौर: अरविंदो अस्पताल के मॉर्चुरी में कर्मचारी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
इंदौर में बीती रात दो अलग-अलग घटनाओं में आत्महत्या के मामले सामने आए। पहली घटना अरविंदो अस्पताल की है, जहां 50 वर्षीय सोनू खाटवा ने फंसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। वहीं दूसरी घटना खजराना इलाके की है, जहां 28 वर्षीय अंजुमन बी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

इंदौर| शहर में बीती रात दो अलग-अलग घटनाओं में आत्महत्या के मामले सामने आए। पहली घटना अरविंदो अस्पताल की है, जहां 50 वर्षीय सोनू खाटवा, जो अस्पताल में मॉर्चुरी इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने फंसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार, सोनू खाटवा रात को अपनी ड्यूटी पर आए थे। ड्यूटी के बाद उन्होंने अस्पताल के मॉर्चुरी रूम में बने एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब स्टाफ के अन्य सदस्य वहां पहुंचे, तो इस घटना का खुलासा हुआ। बाणगंगा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढे़ं: खंडवा: स्पा सेंटर में बजरंग दल का हंगामा, युवतियों और संचालक के साथ की मारपीट, 11 पर FIR
दूसरी घटना खजराना इलाके की है, जहां 28 वर्षीय अंजुमन बी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के मुताबिक, अंजुमन के पति अजहरूद्दीन मीडियाकर्मी हैं। रात में परिवार के अन्य सदस्यों ने अंजुमन को फांसी पर लटका देखा और तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खजराना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच जारी है।
दोनों घटनाओं में पुलिस आत्महत्या की वजहों को समझने के लिए परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। दोनों मामलों में अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही इन आत्महत्याओं के पीछे के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।