संसद में उठा इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों का मुद्दा, कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने राज्यसभा में इंदौर के स्वच्छता और जल आपूर्ति सिस्टम को लेकर सरकार से सीधे सवाल पूछे हैं। इन सवालों के जवाब सोमवार 2 फरवरी को जल शक्ति मंत्री राज्यसभा में देंगे।

Updated: Jan 31, 2026, 12:44 PM IST

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित जल से लगातार हो रही मौतों का मुद्दा अब देश की संसद तक पहुंच गया है। विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्यसभा में केंद्र सरकार से इसपर जवाब तलब किया है। कांग्रेस पार्टी ने पूछा है कि आखिर किन कारणों से इंदौर का स्थानीय स्वच्छता और सीवरेज सिस्टम विफल हुआ, जिससे दूषित सीवरेज का पानी पेयजल लाइनों में मिल गया। 

कर्नाटक से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता डॉ. सैयद नासिर हुसैन ने राज्यसभा में इंदौर के स्वच्छता और जल आपूर्ति सिस्टम को लेकर सरकार से सीधे सवाल पूछे हैं। इन सवालों के जवाब सोमवार 2 फरवरी को जल शक्ति मंत्री राज्यसभा में देंगे। इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इंदौर दौरे के समय कहा था इस मामले को हम संसद में उठाएंगे। 

सांसद डॉ. हुसैन ने पूछा है कि आखिर किन कारणों से इंदौर का स्थानीय स्वच्छता और सीवरेज सिस्टम विफल हुआ, जिससे दूषित सीवरेज का पानी पेयजल लाइनों में मिल गया। साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि क्या सरकार को उन रिपोर्ट्स की जानकारी है, जिनमें जनवरी 2026 में भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से मौतें होने और बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने की बात सामने आई है।

राज्यसभा सचिवालय ने इन प्रश्नों पर जल शक्ति मंत्रालय से बिंदुवार जवाब मांगे हैं। इसके चलते शुक्रवार को इंदौर नगर निगम और प्रशासनिक महकमे में दिनभर हलचल रही। निगम को शुक्रवार शाम तक जवाब भेजने थे। यह प्रश्न राज्यसभा प्रश्न संख्या एस-1137 के तहत सूचीबद्ध किए गए हैं। मामला पहले से ही मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में विचाराधीन है, जहां प्रशासन और निगम को सख्त टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है। अब संसद में सवाल उठने के बाद अधिकारी अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। अफसरों का मानना है कि अगर जवाबों में जरा-सी भी चूक हुई तो यह मुद्दा सीधे राजनीतिक हमले का आधार बन सकता है।