धार में दर्दनाक हादसा, शादी से लौट रहे चार दोस्तों की कुएं में गिरने से मौत

मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रहे चार युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई। इस हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

Updated: Feb 07, 2025, 02:24 PM IST

Photo courtesy: VOICE OF MP
Photo courtesy: VOICE OF MP

धार| मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें शादी समारोह से लौट रहे चार युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई। इस हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मनावर क्षेत्र के उमरबन गांव के पास हुई, जहां संदीप मुवेल (19), रोहन (19), मनीष (19) और अनुराग (19) नाम के चार दोस्त शादी में शामिल होने के बाद देर रात घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक संतुलन खो बैठी और सीधे गहरे पानी से भरे कुएं में जा गिरी। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और पूरे गांव में मातम छा गया।

मृतक संदीप मुवेल पूर्व राज्य गृहमंत्री का भतीजा था। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक चारों युवकों की जान जा चुकी थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि ये सभी छोटी उमरबन में संदीप की मौसी के बेटे की शादी में शामिल होने गए थे और अनुराग की बाइक पर सवार होकर रात करीब 1 बजे अपने गांव मुंडला लौट रहे थे। हादसा उमरबन से करीब 1 किलोमीटर दूर बीना मूडर गांव के पास हुआ, जहां बाइक अनियंत्रित होकर सीधे कुएं में जा गिरी।

यह भी पढ़ें: महू में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैवलर और बाइक की टक्कर में चार की मौत, 17 घायल

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मनावर शासकीय अस्पताल भेजा गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, और पूरे गांव में गमगीन माहौल है।