MP: बालाघाट में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 3 हार्डकोर महिला नक्सलियों को मार गिराया
PM मोदी के मार्गदर्शन में गृहमंत्री शाह वर्ष 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं और हमारी सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है: मोहन यादव

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां एक संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने तीन हार्डकोर महिला नक्सलियों को मार गिराया है। बालाघाट एसपी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। वहीं, सीएम मोहन यादव ने इस कार्रवाई के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई दी है।
बताया जा रहा है कि बालाघाट के गढ़ी थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुआ। सूपखार वनक्षेत्र के रौंदा फॉरेस्ट कैंप के पास पुलिस और हॉक फोर्स की टीम ने ये कार्रवाई की है। एएसपी विजय डाबर ने बताया कि मारी गई महिला नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल और एक 303 राइफल बरामद की गई है। इसके अलावा, दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री भी मिली है।
बताया जा रहा है कि कुछ घायल नक्सली जंगल की ओर भाग गए। एएसपी ने बताया कि नक्सलियों की तलाश के लिए जंगल में जवान सर्चिंग में जुटे हैं। हॉक फोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस बल की 12 से अधिक टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने वीडियो जारी कर पुलिस को बधाई दी है। सीएम ने X पोस्ट पर कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में गृहमंत्री अमित शाह जी वर्ष 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं और हमारी सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा यह हमारी नीति का हिस्सा है।
सीएम यादव ने कहा कि इस नीति के बलबूते पर राज्य में नक्सलवादी, आतंकवादियों को हटाने के लिए पुलिस जान की बाजी लगाकर काम कर रही हैं। प्रदेश में पुलिस इस मूवमेंट को खत्म करके ही दम लेगी। बालाघाट और बाकी जगह जहां भी जरूरत होगी पूरी जगह हमने व्यवस्था बनाई है और उम्मीद करेंगे की आगे इस मूवमेंट को खत्म करके ही हमारी पुलिस दम लेगी।