खरगोन में स्ट्रीट डॉग्स ने बच्ची पर किया हमला, बाइक सवारों ने बचाई जान, वीडियो वायरल

खरगोन में स्ट्रीट डॉग्स के हमले से एक बच्ची को दो बाइक सवारों ने बचाया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डॉग फीडिंग पर सवाल उठे और शिकायतों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बना। जिला प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, वहीं सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर में रखने के आदेश दिए, जिसका डॉग लवर्स ने विरोध किया।

Publish: Aug 13, 2025, 04:14 PM IST

Photo courtesy: NBT
Photo courtesy: NBT

खरगोन| मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां स्ट्रीट डॉग्स ने एक छोटी बच्ची पर हमला करने की कोशिश की। घटना बीटीआई रोड की है, जहां बच्ची अपने घर लौट रही थी। अचानक कुछ आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया, लेकिन बच्ची ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए पास खड़े वाहन के पीछे जाकर खुद को छिपा लिया। तभी वहां से गुजर रहे दो बाइक सवारों ने उसकी आवाज सुनी और तुरंत मदद के लिए पहुंच गए। उनकी मौजूदगी से कुत्ते डरकर भाग गए और बच्ची सुरक्षित घर पहुंच पाई।

यह पूरी घटना पास के एक निजी स्कूल के संचालक प्रेरित मेहता ने सीसीटीवी फुटेज से देखी और सोशल मीडिया पर साझा कर दी, जो तेजी से वायरल हो गई। वीडियो में दिखा कि घटना से करीब 15 मिनट पहले एक युवक उन्हीं कुत्तों को बिस्किट खिला रहा था। लोगों ने इस तरह के डॉग फीडिंग पर सवाल उठाए और शिकायतों को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया।

जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि नगर पालिका नियमित रूप से आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, हालांकि कुछ पशु प्रेमी संगठन इसका विरोध करते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि नियमों के तहत सभी कुत्तों को पकड़ने में कुछ महीने लगेंगे।

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अधिकारियों को आदेश दिया कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में रखा जाए और उन्हें दोबारा सड़कों पर न छोड़ा जाए। कोर्ट ने इस समस्या को गंभीर बताते हुए चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति या संगठन इस कार्रवाई में बाधा डालेगा, तो उसके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही की जाएगी। हालांकि, इस फैसले का डॉग लवर्स ने विरोध भी शुरू कर दिया है।