मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी, अगले चार दिन भी राहत की उम्मीद नहीं
मध्य प्रदेश में लगातार 20वें दिन भी आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 40 जिलों में अलर्ट जारी किया है। अगले चार दिन तेज हवाएं 30-50 किमी प्रति घंटा और बारिश होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश में लगातार 20वें दिन भी बारिश और तेज आंधी का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 40 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भी 20 से अधिक जिलों में बारिश हुई, वहीं इंदौर के महू और बड़वानी में तेज हवाओं के कारण घरों की टिन शेड तक उड़ गईं।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सात वेदर सिस्टम सक्रिय हैं, जिनमें से एक टर्फ लाइन मध्य प्रदेश के बीच से गुजर रही है। इसी वजह से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। पहले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में लू का अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन अब अगले चार दिनों तक इन इलाकों में भी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें: फैज की नज़्म हम देखेंगे का पाठ करना पड़ा भारी, आयोजकों और वक्ताओं पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
20 से 23 मई तक प्रदेश के लगभग सभी जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हवाओं की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। सोमवार को इंदौर के महू में तेज आंधी से टिन शेड उड़ गईं और मध्य भारत अस्पताल में एक पेड़ गिरने से दो युवक घायल हो गए। बड़वानी के सेंधवा क्षेत्र में आंधी से कच्चे मकानों की छतें और मंदिरों की गुमटियां उड़ गईं, वहीं दमोह में तेज हवाओं से बिजली गुल हो गई। सीधी में एक नाबालिग बालक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।
बारिश के साथ गर्मी का भी असर कम नहीं हुआ है। छतरपुर के खजुराहो में सोमवार को सीजन का सबसे अधिक तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नौगांव में 44.7, टीकमगढ़ में 44.6 और शिवपुरी में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई बड़े शहरों में भी पारा 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन और इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।