बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, प्रिया जायसवाल बनीं स्टेट टॉपर, 86.50 फीसदी छात्र हुए पास
बिहार बोर्ड (BSEB) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें कुल 86.50% छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। राज्य में कॉमर्स संकाय का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा, जहां 94.77% छात्र पास हुए।

बिहार बोर्ड (BSEB) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें कुल 86.50% छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि यह लगातार सातवीं बार है बिहार ने पूरे देश में सबसे पहले इंटर का रिजल्ट जारी किया है। इस वर्ष परीक्षा में विज्ञान संकाय के 6,33,896, कला संकाय के 6,11,365 और कॉमर्स संकाय के 34,821 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें विज्ञान संकाय के 5,68,330, कला संकाय के 5,05,884 और कॉमर्स के 32,999 छात्र सफल हुए।
कॉमर्स संकाय का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा, जहां 94.77% छात्र पास हुए, जबकि विज्ञान में 89.02% और कला में 82.75% विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। इस साल बिहार में इंटर की परीक्षा में प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 अंकों के साथ विज्ञान संकाय में टॉप किया। आकाश कुमार (अरवल) 480 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और पटना के रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, कला संकाय में अंकिता कुमार और साकिब साह ने 473 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अनुष्का कुमारी और रुबैया फातिमा 471 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर तीन छात्र रहे, जिन्हें 470 अंक मिले।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव, पूरक परीक्षा समाप्त, अब दो मुख्य परीक्षाएं होंगी
रिजल्ट BSEB की आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर जारी किया गया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें, क्योंकि स्कूल से हार्डकॉपी मिलने में कुछ समय लग सकता है।
बोर्ड ने इस साल 1 से 15 फरवरी के बीच परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 12,92,313 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षाएं 38 जिलों के 1,677 केंद्रों पर हुईं और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 27 फरवरी से 8 मार्च के बीच पूरी की गई। पिछले साल 2024 में कुल 87.21% छात्र पास हुए थे, जिसमें विज्ञान का परिणाम 87.7%, कॉमर्स का 94.88% और कला का 86.15% रहा था।
छात्र अपना रिजल्ट interresult2025.com या interbiharboard.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। उन्हें रोल नंबर और कैप्चा कोड भरकर लॉग इन करना होगा, जिसके बाद वे अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर इंटरनेट समस्या के कारण वेबसाइट खुलने में परेशानी हो तो छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।