देर शाम अचानक इंदौर क्यों पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Nov 30, 2021, 02:59 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में  

बीजेपी की बड़ी बैठक से गायब हुए  आदिवासी मंत्री

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बीएल संतोष की बैठक से सभी आदिवासी मंत्रियों का नदारद रहना चर्चा का विषय बन गया है। इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह के अचानक इंदौर पहुँचने और संगठन की बैठक भी चर्चा में है।

हर बूथ पर होंगे 5 युवा कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस ने 2023 में होने वाले विधान सभा के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश के 65 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर तीन लाख से ज्यादा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तैनात मतदान के किया जाएगा। यह कार्य दो माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

कृषि मंत्री के गृह जिले में भी खाद संकट

किसान को इस समय खाद की जरूरत है लेकिन जरूरत के समय ही उसे इसके लिए भटकना पड़़ रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के गृह जिले मुरैना में ही किसानों को एक-एक किलोमीटर की लंबी लाइन में लगकर खाद मिल पा रही है।