Barbary Lion Cubs: दुर्लभ बार्बरी शेर शावको की अठखेलियां

Czech Zoo Park: दुनिया से लुप्त हो रहे बार्बरी शेर के तीन शावकों की तस्वीरें इनदिनों छाई हुई हैं। चेक गणराज्य के ज़ू पार्क में इन तीनों शावकों का जन्म दुर्लभ बार्बरी शेर के संरक्षण की कोशिशों की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Updated: Sep 15, 2020, 01:08 AM IST

Next 
पार्क में शावकों की धींगा मस्ती
1 / 3

1. पार्क में शावकों की धींगा मस्ती

इन शावकों का जन्म 5 जुलाई को हुआ है। अब पार्क में तीनों शावकों को धींगा मस्ती शुरू हो गई है।