Delhi Pollution: दीवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली की हवा, GRAP का पहला चरण लागू

आने वाले 3 महीने दिल्ली के करीब दो करोड़ लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे। पराली का धुआं, गिरता तापमान, धीमी हवाएं और दिवाली के पटाखे, यह सभी मिलकर दिल्ली की हवा को और जहरीला बना देंगे।

Updated: Oct 15, 2025, 10:21 AM IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। दिवाली से पहले ही यहां हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। करीब 4 महीने बाद दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 के पार दर्ज किया गया है। इससे लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल होने लगा है।

मंगलवार को दिल्ली का औसत AQI 211 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ कैटेगरी में आता है। सोमवार को यह 189 यानी ‘मध्यम’ श्रेणी में था। जून के बाद यह पहली बार है जब दिल्ली का प्रदूषण स्तर 200 से ऊपर गया है। मौसम में ठंडक बढ़ने, धूल और धीमी हवाओं की वजह से हवा में प्रदूषक कण तेजी से जमने लगे हैं।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले 3 महीने दिल्ली के करीब दो करोड़ लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे। पराली का धुआं, गिरता तापमान, धीमी हवाएं और दिवाली के पटाखे, यह सभी मिलकर दिल्ली की हवा को और जहरीला बना देंगे।

दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए कमिश्न फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का पहला चरण लागू कर दिया है। इस चरण के तहत प्रशासन को 27 जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि GRAP का पहला चरण तब लागू होता है जब AQI 200 के पार चला जाए। स्टेज 2 तब लागू किया जाता है जब AQI 300 से ऊपर, स्टेज 3 जब 350 से ऊपर और स्टेज 4 तब जब AQI 400 से ज्यादा हो जाता है।