महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में FIR, TMC सांसद ने वीडियो जारी कर दी ये प्रतिक्रिया

महुआ मोइत्रा ने कहा था कि अगर घुसपैठ हो रही है तो अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।

Updated: Sep 01, 2025, 12:32 PM IST

नई दिल्ली/रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादास्पद टिपण्णी मामले में टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस मामले में उनके खिलाफ रायपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भड़की महुआ ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

दरअसल, पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को नादिया जिले में घुसपैठ के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए तृणमूल सांसद ने कहा कि मेरा उनसे (अमित शाह) साफ सवाल है। हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली जो एजेंसी कर रही है, वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है। अगर घुसपैठ हो रही है तो अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।

सांसद महुआ मोइत्रा के इस बयान के बाद रायपुर के निवासी गोपाल सामंतों ने माना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR की गई है। FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत हुई। मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वहीं महुआ मोइत्रा के बयान पर छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रवक्ता दीपक उज्जवल ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दल उग्रवादी, वामपंथी, विचारधारा, नक्सलवादी और आतंकवादियों की भाषा का उपयोग कर रहे हैं। विपक्षी संगठन के लोग जानबूझकर लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता दीपक उज्जवल ने कहा कि सांसद महुआ मोइत्रा के बयान की जितनी निंदा की जाए, कम है।

FIR दर्ज किए जाने पर महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह मेरे खिलाफ एक फेक मामला है, आप FIR दर्ज करने के लिए गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करते हैं। मैं फिर से अदालत जाऊंगी। हर बार जब आप मुझसे लड़ने की कोशिश करते हैं, मैं जीतती हूं और मैं और मजबूत होकर बाहर आती हूं।