MP में भावांतर योजना के लिए हेल्पलाइन शुरू, किसान इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा समस्या के समाधान के लिए कोई भी किसान, व्यापारी अथवा संबंधित व्यक्ति हेल्पलाइन से संपर्क कर सकता है।

Updated: Oct 31, 2025, 05:35 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में सोयाबीन फसल के लिए लागू की गई भावांतर योजना का प्रदेशभर के किसान विरोध कर रहे हैं। इस योजना को लेकर किसानों को काफी शिकायतें हैं। किसानों का बढ़ता आक्रोश देखते हुए सरकार अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। राज्य सरकार ने भावांतर योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। हेल्पलाइन का दूरभाष नंबर–0755-2704555 है।

राज्य सरकार ने बताया कि प्रदेश में भावांतर योजना के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए किसान, व्यापारी संगठनों, मंडी बोर्ड / मंडी समितियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुविधा के लिए भावांतर हेल्पलाइन कॉल सेंटर प्रारंभ किया गया है। यह हेल्पलाइन 30 अक्टूबर 2025 से निरंतर योजना अवधि तक कार्यरत रहेगी। हेल्पलाइन प्रतिदिन प्रातः 07 बजे से रात्रि 11 बजे तक निरंतर कार्य करेगी।

इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा समस्या के समाधान के लिए कोई भी किसान, व्यापारी अथवा संबंधित व्यक्ति हेल्पलाइन से संपर्क कर सकता है। मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक के द्वारा किसानों, व्यापारियों, हम्माल-तुलावटियों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे भावांतर योजना का अधिक से अधिक लाभ लें तथा आवश्यक जानकारी के लिए हेल्पलाइन का उपयोग करें।

सोयाबीन फसल के लिए लागू की गई भावांतर योजना में 9 लाख 36 हजार 352 किसानों ने पंजीयन कराया है। सोयाबीन का विक्रय 24 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है जो 15 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा। इस योजना के तहत अब तक 27,063 किसानों से 47,493 टन सोयाबीन की खरीदी हो चुकी है।