हिंसा का सहारा लेना कायरता, पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट, पहलगाम हमले पर बोलीं सोनिया गांधी
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा की है और कहा है कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 30 से ज्यादा लोगों के मरने की संभावना जताई जा रही है। निहत्थे सैलानियों पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमले के बाद आज पूरा देश आक्रोशित है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा की है और कहा है कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।
सोनिया गांधी ने बयान जारी कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में निर्दोष पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकी हमले के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूं। हिंसा का सहारा लेना कायरतापूर्ण कार्य है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं उन परिवारों का दर्द समझती हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करती हूं।'
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर राहुल गांधी ने गृहमंत्री शाह से की बात, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग
सोनिया गांधी ने अपने बयान में कहा, 'पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है। हम इन विभाजनकारी और हिंसक ताकतों को हराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हमें आतंक के खिलाफ व्यापक सामाजिक सहमति बनाने के लिए काम करने की जरूरत है। यह जरूरी है कि हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और क्षेत्र में शांति बहाल हो।'
सोनिया गांधी से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट कर दुख जाहिर किया था। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है। निहत्थे-निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है।