प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, बातचीत छोड़कर व्हाइट हाउस से निकले यूक्रेनी राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच बातचीत के दौरान तीखी बहस देखने को मिली। इस बहस के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका के अपमान का भी आरोप लगाया है। वहीं कई यूरोपीय देश खुलकर यूक्रेन और जेलेंस्की के समर्थन में आ गए हैं।

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की शुक्रवार देर रात व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई। इस दौरान ट्रम्प, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई। इस बहस के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका के अपमान का आरोप लगाया है। वहीं कई यूरोपीय देश खुलकर यूक्रेन और जेलेंस्की के समर्थन में आ गए हैं।
दरअसल, शुक्रवार रात करीब 10 बजे जब जेलेंस्की ट्रम्प से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे तो ट्रम्प ने दरवाजे तक आकर उनका स्वागत किया। इस दौरान ट्रम्प ने जेलेंस्की के कपड़ों का मजाक बनाते हुए मीडिया से कहा कि ये आज अच्छे से तैयार होकर आए हैं। ट्रंप और जेलेंस्की के बीच सहज भाव से शुरू हुई बातचीत देखते हुए तीखी बहस में बदलने लगी। इस बहस के दौरान दुनिया ने देखा कि किस तरह से एक लगभग हारे हुए देश का राष्ट्रपति, कैसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली कहे जाने वाले देश के राष्ट्रपति से भिड़ गया।
यह भी पढ़ें: दान के पैसों पर जिंदा रहने वाला एक नाकाम देश, भारत ने UN में पाकिस्तान को लगाई फटकार
वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया। वहीं, ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को कई बार फटकार लगाई। ट्रम्प ने जेलेंस्की पर आरोप लगाया कि वे तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं।ट्रम्प से बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने कहा, 'शांति की डील में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।' इस पर ट्रम्प ने कहा, 'हम चाहते हैं ये जंग जल्द से जल्द खत्म हो जाए। उम्मीद है कि हमें ज्यादा सेना नहीं भेजनी पड़ेगी।'
ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच लगभग 30 मिनट तक अच्छी बातचीत चली। लेकिन यह तब बहस में बदल गई जब उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बातचीत के बीच में आ गए। वेंस ने कहा कि यूक्रेन में शांति और समृद्धि का रास्ता डिप्लोमेसी से ही निकल पाएगा। राष्ट्रपति ट्रम्प यही कर रहे हैं। आपका रवैया बहुत असम्मानजनक है। ये सही डिप्लोमेसी नहीं है। आपको इस जंग को रोकने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प को शुक्रिया कहना चाहिए।
जेलेंस्की ने कहा कि 2014 में जब रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ, तब कई बार बातचीत हुईं। 2019 में मैंने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, और मुझे भरोसा दिया गया कि युद्धविराम लागू होगा। दोनों तरफ से युद्ध के कैदियों को रिहा किया जाएगा, लेकिन पुतिन ने इस समझौते को तोड़ दिया और 2022 में बड़ा हमला कर दिया। यह कैसी डिप्लोमेसी है, जेडी वेंस? इसका मतलब क्या है?
इसपर वेंस ने कहा कि मुझे लगता है कि ओवल ऑफिस में आकर इसे अमेरिकी मीडिया के सामने उठाना आपका अपमानजनक रवैया है। आप सीमा पर कमजोर हैं क्योंकि आपके पास जरूरी सैनिक नहीं हैं। आपको प्रेसिडेंट ट्रम्प का शुक्रिया कहना चाहिए कि उन्होंने युद्ध में आपकी मदद की।' जेलेंस्की ने वेंस की बात काटते हुए कहा कि क्या आप यूक्रेन गए हैं, आपने कभी देखा है कि वहां हम क्या परेशानियां झेल रहे हैं? एक बार आप आकर देखें।
जेलेंस्की आगे कहते हैं कि जब आप युद्ध में होते हो, तो सबके साथ परेशानियां होती हैं। भविष्य में इस युद्ध का असर अमेरिका पर भी पड़ेगा। ट्रम्प यह सुनकर झुंझला जाते हैं और जेलेंस्की को काफी फटकारते हैं। ट्रम्प उंगली दिखाकर कहते हैं कि आप हमें कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। आपके पास चलने को कोई चाल ही नहीं है। आप लाखों लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं। आप थर्ड वर्ल्ड वॉर की संभावना से जुआ खेल रहे हैं। आप इस देश का अपमान कर रहे हैं।
इसके बाद नाराज जेलेंस्की बातचीत से उठे और तेज कदमों से बाहर निकलकर अपनी काली एसयूवी में बैठकर होटल के लिए निकल गए। दोनों नेताओं के बीच मिनरल्स को लेकर डील होनी थी, लेकिन यह बातचीत कैंसिल हो गई। जेलेंस्की के पहुंचने पर जहां ट्रंप ने उनका स्वागत किया था, वहीं वापस जाते वक्त ट्रंप उन्हें छोड़ने नहीं गए। हालांकि इस विवाद के बाद दुनिया के कई देश खासतौर पर यूरोपीय देशों ने जेलेंस्की और यूक्रेन का समर्थन किया है।