गुना में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, 100 ट्रॉली अवैध रेत, JCB और ब्लास्टिंग में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त
खनिज विभाग की टीम ने लगभग 100 ट्रॉली अवैध रेत और एक ट्रक जब्त किया है। इसके साथ ही बिना अनुमति के क्रशर संचालित करने पर जेसीबी, डंपर और ब्लास्टिंग में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी जब्त की गई है।

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके में खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खनिज विभाग की टीम ने लगभग 100 ट्रॉली अवैध रेत और एक ट्रक जब्त किया है। इसके साथ ही बिना अनुमति के क्रशर संचालित करने पर जेसीबी, डंपर और ब्लास्टिंग में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी जब्त की गई है।
गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में राजस्व और खनिज विभाग की टीम निरीक्षण पर निकली थी। प्रशासन को अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी के चलते टीम ने जिले के तीन अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई की। गुना तहसील इलाके के भ्रमण के दौरान 2 वाहन खनिज नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, जिन्हें जब्त कर थाना ऊमरी में रखवाया गया है।
तहसील मधुसूदनगढ़ के लेंगनगर, उकावद और विशनखेड़ा क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने लगभग 100 ट्रॉली रेत जब्त की। वहीं, खनिज नियमों का उल्लंघन करने पर एक ट्रक और एक ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त किया गया।
ग्राम कोलारस में क्रशर की जांच के दौरान यह पाया गया कि सौदान सिंह गुर्जर नामक व्यक्ति बंद खदान/क्रेशर को बिना किसी अनुमति के चला रहा था। टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से अवैध गतिविधि में संलिप्त वाहन, मशीन, डंपर, दो जेसीबी, एक लोडर और एक ट्रैक्टर जब्त किया। इसके अलावा, ब्लास्टिंग में उपयोग होने वाले उपकरण भी जब्त किए गए। खनिज विभाग ने मामले का प्रकरण तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।