देशभर में iPhone 17 ख़रीदने की होड़, मुंबई में मारपीट की नौबत
iPhone 17 सीरीज की सेल 19 सितंबर को शुरू होते ही दिल्ली और मुंबई समेत बड़े शहरों में लोगों की भीड़ जुटी। मुंबई के बीकेसी स्थित ऐपल सेंटर के बाहर कतार में कुछ लोग भिड़ गए, सुरक्षा पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति नियंत्रण में ली।
                                    मुंबई। एप्पल के नए आईफोन 17 सीरीज की सेल स्टार्ट हो चुकी है। बीते 9 सितंबर को कंपनी ने 17 सीरीज के कुल चार मॉडल, iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air लॉन्च किया था। राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक इस नए आईफोन के लिए लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। लोगों में कंपनी के इस नए आईफोन की दीवानगी इतनी है कि कई लोग आधी रात से ही स्टोर के बाहर लाइन में खड़े थे ताकि पहला फोन हाथों में लेने का मौका मिल सके।
मुंबई के बीकेसी स्थित एप्पल स्टोर पर बड़ी संख्या में लोग एप्पल के लेटेस्ट डिवाइस को पाने के लिए पहुंचे। स्टोर के बाहर इस भीड़भाड़ के बीच एक पल ऐसा आया जब लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। लेटेस्ट आईफोन को पाने के लिए कतार में खड़े लोगों के बीच हाथापाई हो गई। हालांकि, सुरक्षाकर्मीयों ने तुरंत दखल दिया और स्थिति को काबू किया। स्टोर के बाहर हुए इस अफरा तफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बीकेसी स्थित स्टोर के अलावा जियो सेंटर स्थित एप्पल स्टोर पर भी ऐसा ही माहौल देखने को मिला। नए आईफोन 17 सीरीज खरीदने के लिए कई लोग रात से ही लंबी कतार लगाए खड़े हैं। ये तो बात हो गई मुंबई की लेकिन नए आईफोन के लिए दीवानगी दिल्ली तक है। दिल्ली स्थित सेलेक्ट सीटी वॉक स्टोर पर भी लोगों की ऐसी ही भीड़ दिखाई दी। एप्पल के नए आईफोन के कीमतों की बात की जाए तो आईफोन 17 82,900 रुपए हैं। वहीं, आईफोन एयर 1,19,900 रुपए हैं। जबकि आईफोन 17 प्रो 1,34,900 रुपए और आईफोन 17 प्रो मैक्स 1,49,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।




                            
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
                                    
                                
                                    
                                    
                                    
								
								
								
								
								
								
								
								
								