ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को रौंदा, 4 की मौत और दो घायल

ग्वालियर में आगरा- मुंबई नेशनल हाईवे में कावड़ यात्रियों का दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरअसल तेज रफ्तार से दौड़ रही कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। जबकि एक घायल यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Publish: Jul 23, 2025, 10:48 AM IST

Photo Courtesy: Subkuz News
Photo Courtesy: Subkuz News

ग्वालियर। सावन के महीने में देश में कई जगह कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। इसमें कई भक्त बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। ये यात्री विभिन्न मार्गों से होते हुए अपनी यात्रा पूरी करते हैं। हालांकि कई बार कावड़ यात्री हादसे का शिकार भी होते हैं। ग्वालियर में आगरा- मुंबई नेशनल हाईवे में कांवड़ यात्रियों का दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरअसल तेज रफ्तार से दौड़ रही कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। जबकि एक घायल यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हादसा नेशनल हाईवे के शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता मंदिर गेट के पास हुआ। मंगलवार देर रात 1 बजे कार ने टक्कर मार दी। जबकि दो लोग घायल है। हादसे की जानकारी मिलते ही कंपू, जनकगंज, झांसी रोड, माधौगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को खाई से निकालकर जेएएच ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया। बता दें मृतकों में तीन यात्री एक ही परिवार के थे। हादसे के बाद कांवड़ियों सहित कार सवार सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरे। 

यह भी पढ़ें: गड्ढों में गूंजे भजन, इंदौर की जर्जर सड़कों पर कांग्रेस जनों का अनोखा प्रदर्शन

वहीं डॉक्टरों ने तीन कांवड़ियों को मृत घोषित किया। दूसरी ओर कार भी सड़क किनारे गहरे गड्ढे में चली गई। मृतकों की पहचान हो चुकी है। पूरन बंजारा निवासी सिडना का चक सिमरिया घाटीगांव, रमेश बंजारा निवासी सिमरिया घाटीगांव, दिनेश बंजारा निवासी सिमरिया घाटीगांव और धर्मेंद्र उर्फ छोटू निवासी घाटीगांव शामिल है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। सीएसपी हीना खान ने बताया कि कार काफी स्पीड में थी जिससे टायर फट गया। अनियंत्रित होकर कार कांवड़ियों को रौंदते हुए झाड़ियां के नीचे जा गिरी। वहीं जब पुलिस पहुंची तो कार में कोई नहीं मिला।