मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में बारिश की संभावना, 21 जिलों में लू का अलर्ट

अप्रैल के आखिरी सप्ताह में प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार 26 और 27 अप्रैल को प्रदेश के कुछ पूर्वी और दक्षिणी जिलों में बारिश की संभावना है।

Updated: Apr 24, 2025, 10:18 AM IST

Photo Courtesy: NDTV
Photo Courtesy: NDTV

भोपाल| अप्रैल के आखिरी सप्ताह में प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार 26 और 27 अप्रैल को प्रदेश के कुछ पूर्वी और दक्षिणी जिले जैसे छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश की संभावना है। इससे पहले पूरे प्रदेश में लू का असर बना रहेगा। 24 और 25 अप्रैल को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, नीमच, मंदसौर, रतलाम, खंडवा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, बालाघाट, उमरिया, सतना, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों की बात करें तो रतलाम में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि नर्मदापुरम, खजुराहो और मंडला में यह 43.2 डिग्री तक पहुंच गया। सिवनी, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, नौगांव, रीवा और मलाजखंड में भी तापमान 42 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया। इंदौर, उज्जैन और भोपाल जैसे बड़े शहरों में भी पारा 40 डिग्री से ऊपर है।

यह भी पढ़ें: भोपाल की सबसे बड़ी कचरा खंती आदमपुर में 24 घंटे से सुलग रही आग, आसपास के गांव में सांस लेने में हो रही समस्या

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक यानी 27 से 30 डिग्री के बीच बना रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से अप्रैल के अंत तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में तीन से चार दिन तक लू का असर जारी रह सकता है, जबकि पूर्वी और दक्षिणी जिलों में बारिश से कुछ राहत मिलने की संभावना है।