इंदौर में अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट आज, शो से पहले जमा कराया 30 लाख रुपए एडवांस टैक्स

इंदौर में आज अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट होने जा रहा है, जिसके लिए यातायात पुलिस ने यातायात डायवर्सन की व्यवस्था की है। आयोजकों ने मनोरंजन कर के रूप में 30 लाख रुपये का टैक्स एडवांस जमा करवा दिया है।

Updated: Apr 19, 2025, 02:58 PM IST

इंदौर। शनिवार शाम इंदौर एक बार फिर एक भव्य लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट का गवाह बनने जा रहा है। बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह 19 अप्रैल यानी आज इंदौर में लाइव परफॉर्म करेंगे। जिस सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर यह आयोजन होने जा रहा है, वहां कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। 

आयोजन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि करीब 3 लाख वर्ग फीट में फैले ग्राउंड में 12 हजार वर्गफीट का विशाल मंच बनाया गया है। पुलिस ने शो के पहले ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। इस मंच से अरिजीत ऑडियंस के बिल्कुल पास तक पहुंच सकेंगे। इसके लिए ग्राउंड के बीचों-बीच 150 फीट से अधिक लंबा रैम्प बनाया जा रहा है।

यह भी पढे़ं: बद्रीनाथ में मेरे नाम का मंदिर तो पहले ही है अब दक्षिण भारत में भी हो तो पिक्चर हिट हो जाएगी: उर्वशी रौतेला

इससे स्टेज के पीछे बैठे श्रोता भी अरिजीत को आसानी से देख सकेंगे। स्टेज और प्रोडक्शन की व्यवस्थाएं संभालने के लिए दिल्ली और मुंबई से 400 लोगों की टीम शहर पहुंच चुकी है। कॉन्सर्ट के एक दिन पहले साउंड सिस्टम टेस्ट किया गया। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक अरिजीत के लिए 7 वैनिटी वैन का इंतजाम किया गया है। इनमें से 3 इंदौर पहुंच चुकी हैं। लाइव परफॉर्मेंस शाम 7 बजे शुरू होगा। अरिजीत लगातार 3 घंटे स्टेज पर रहेंगे। साथ में 50 से ज्यादा बैंक डांसर होंगे। म्यूजिक का बेहतर अनुभव देने के लिए 120 डेसीबल से ज्यादा की क्षमता वाला हाई क्वालिटी साउंड सिस्टम लगाया जा रहा है।

कॉन्सर्ट में 20 हजार से ज्यादा शहरवासियों के पहुंचने की संभावना है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ग्राउंड में प्रवेश करने के लिए 10 एंट्री गेट बनाए जा रहे हैं। 20 से ज्यादा फूड स्टॉल्स लगाए जा रहे हैं। इसमें पिज्जा, पावभाजी, कोल्ड ड्रिंक्स सहित कई फूड आइटम परोसे जाएंगे। सुरक्षा 300 सुरक्षाकर्मियों के जिम्मे रहेगी।