भोपाल में स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल के पिपलानी में स्थित हरमन माइनर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरा मेल स्कूल की ऑफिशियल आईडी पर आया। इस मेल के आने के बाद पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच करने में जुट गई।

Updated: Feb 15, 2025, 05:52 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

भोपाल| शहर के पिपलानी इलाके में स्थित हरमन माइनर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। धमकी भरा ईमेल स्कूल की ऑफिशियल आईडी पर भेजा गया, जिसमें बिल्डिंग को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी।

दरअसल शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे स्कूल को इमेल के जरिए यह धमकी मिली, आज स्कूल की छुट्टी होने के बावजूद कुछ स्टाफ सदस्य और छात्रों के परिजन मीटिंग के लिए स्कूल में मौजूद थे। जिसके बाद स्टाफ ने ईमेल चेक किया तो एक तेलुगु भाषा में धमकी भरा मेल मिला। इसके बाद सभी लोग बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और एंटी टेरर स्क्वायड के साथ स्कूल के हर कोने की सघन तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: इंदौर के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को जानकारी मिली कि दो दिन पहले दिल्ली से स्कूल में किताबों का एक पार्सल आया था, जिसे भी जांचा गया, लेकिन उसमें सिर्फ किताबें पाई गईं। इस बीच, साइबर एक्सपर्ट्स धमकी देने वाले व्यक्ति का आईपी एड्रेस ट्रेस करने में जुट गए।

हैरानी की बात यह रही कि धमकी भरा मेल तेलुगु भाषा में लिखा गया था। स्कूल स्टाफ के एक सदस्य ने इसे ट्रांसलेट कर सभी को जानकारी दी, जिसके बाद तुरंत स्कूल खाली कराया गया। उस वक्त स्कूल में करीब 50 लोग मौजूद थे। फिलहाल, स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।