इंदौर के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर के खंडवा रोड स्थित न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल (NDPS) और राऊ स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल (IPS) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने तत्काल इमारत खाली कराकर छात्रों को घर भेज दिया।

Updated: Feb 04, 2025, 02:52 PM IST

Photo courtesy: MP Samachar
Photo courtesy: MP Samachar

इंदौर| खंडवा रोड स्थित न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल (NDPS) और राऊ स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल (IPS) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने तत्काल इमारत खाली कराकर छात्रों को घर भेज दिया। मंगलवार सुबह 5:59 बजे आए इस धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया था कि स्कूल में आरडीएक्स फिट किया गया है और दोपहर 1:30 बजे विस्फोट होगा। सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।

इस धमकी भरे मेल के बाद अचानक स्कूल खाली कराए जाने से छात्र और अभिभावक घबरा गए। कई छात्र स्कूल के सामने स्थित मंदिर परिसर में जमा हो गए, जबकि दूसरी शिफ्ट के छात्रों को स्कूल पहुंचने के बाद वापस घर भेज दिया गया। NDPS स्कूल के प्रिंसिपल विंस्टन गोविश ने बताया कि सुबह छह बजे धमकी भरा ई-मेल आया था, जिसे उन्होंने साढ़े नौ बजे देखा और तुरंत पुलिस व IPS स्कूल के प्रिंसिपल को सूचना दी।

यह भी पढ़ें: भोपाल AIIMS में नौकरी कर रहे 200 पूर्व सैनिकों को हटाया, सुरक्षा इंतजामों में थे तैनात

राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में ई-मेल फर्जी लग रहा है, जिसे तमिलनाडु से भेजा गया था। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मेल तमिल भाषा में था, जिसे हिंदी और अंग्रेजी में अनुवाद कराया गया। पुलिस की जांच जारी है, और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

वहीं NDPS की एक छात्रा ने बताया कि उन्हें मॉक ड्रिल का बहाना देकर बाहर निकाला गया, जिससे कोई घबराए नहीं। बाद में पेरेंट्स को सूचना दी गई, जिसके बाद वे बच्चों को लेने पहुंचे। पुलिस ने स्कूल परिसर और आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ली, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, क्योंकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।