पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक, 16 यूट्यूब चैनलों को किया बैन
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में है। एलओसी में सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है। सेना को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इस बीच, भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को प्रतिबंधित कर दिया है।

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही केंद्र सरकार पाकिस्तान कई कड़े कदम उठा रही है। सिंधु जल समझौता स्थगन और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा कैंसिल करने के बाद भारत सरकार ने एक और कदम उठाया है। केंद्र ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को भी भारत में बैन कर दिया है। ये यूट्यूब चैनल हिंदुस्तान के खिलाफ आग उगल रहे थे और इसी वजह से इन्हें बैन कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी यूट्यूब चैनल भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे। इसके चलते डॉन न्यूज, जिओ न्यूज, ARY न्यूज, समा न्यूज जैसे चैनलों को भारत में बैन किया गया है। साथ ही पाकिस्तानी पत्रकारों इर्शाद भट्टी, असमा शिराज़ी, उमर चीमा और मुनीब फारूक के यूट्यूब चैनल भी प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। इसके अलावा The Pakistan Reference, Samaa Sports, Uzair Cricket और Razi Naama जैसे अन्य प्लेटफॉर्म भी इस सूची में शामिल है।
यह भी पढ़ें: MP में विधायक-सांसदों को सलामी देगी पुलिस, DGP के आदेश पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति
पाकिस्तान के कुल 16 यूट्यूब चैनलों को बैन किया गया है। इन सभी चैनलों को मिलाकर 63 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर की गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान फैला रहे थे।
इन न्यूज चैनलों के यूट्यूब प्लेटफॉर्म को अब भारत में नहीं देखा जा सकेगा। अब अगर कोई इन चैनलों को एक्सेस करने की कोशिश करेगा, तो उसे यह संदेश दिखेगा, "यह सामग्री राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े सरकारी आदेश के कारण इस देश में उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए Google Transparency Report देखें।"
भारत सरकार ने BBC की पहलगाम आतंकी हमले पर की गई रिपोर्टिंग पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। BBC ने अपनी एक रिपोर्ट में, जिसका शीर्षक था "Pakistan suspends visas for Indians after deadly Kashmir attack", इस आतंकी घटना को "मिलिटेंट अटैक" (उग्रवादी हमला) बताया। इस शब्दावली से नाराज होकर नरेंद्र मोदी सरकार ने BBC इंडिया की प्रमुख जैकी मार्टिन को औपचारिक पत्र लिखा है।