रीवा में खुलेआम बिक रही नशीली कोरेक्स, कांग्रेस नेता अजय सिंह ने वीडियो जारी कर प्रशासन को घेरा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला नाबालिग बच्चे के साथ नशीली सिरप की बिक्री कर रही है। मामला तूल पकड़ने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में नशीली सिरप कोरेक्स का अवैध कारोबार बेखौफ जारी है। इसका एक और वीडियो सामने आया है जो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसमें महिलाएं खुलेआम कोरेक्स बेचती दिख रही हैं। कांग्रेस नेता अजय सिंह ने वीडियो ट्वीट कर प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं।
अजय सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'पूरे विंध्य में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। नशीली दवाओं की बिक्री रोकने के लिए कार्यक्रम तो खूब चलाए जाते हैं, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण इनका प्रभाव असरदार नहीं दिखाई देता है। विंध्य के युवाओं को इस दलदल से निकालने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किये जाने की आवश्यकता है।'
पूरे विंध्य में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। नशीली दवाओं की बिक्री रोकने के लिए कार्यक्रम तो खूब चलाए जाते हैं, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण इनका प्रभाव असरदार नहीं दिखाई देता है। विंध्य के युवाओं को इस दलदल से निकालने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किये जाने की आवश्यकता है। pic.twitter.com/mnDn6ZZFKj
— Ajay Singh (@ASinghINC) February 25, 2025
वीडियो सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कबाड़ी मोहल्ले का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला नाबालिग बच्चे के साथ नशीली सिरप की बिक्री कर रही है। मामला तूल पकड़ने के बाद रीवा एसपी विवेक सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
मामले पर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने कहा कि यह पूरा इलाका नशीली सिरप की बिक्री के लिए बदनाम है। समय-समय पर हम कार्रवाई करते हैं और कई बार बड़ी खेप जब्त भी की गई है। वहीं, सिविल लाइन थाना प्रभारी ने भी वायरल वीडियो की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है।
बता दें कि खुद डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और सांसद जनार्दन मिश्रा भी नशीली दवाओं की बिक्री पर चिंता जता चुके हैं। साथ ही इस नशे के कारोबार पर रोक लगाने के निर्देश दे चुके हैं, लेकिन प्रशाशन को ठेंगा दिखाते हुए अवैध कोरेक्स और नशीली दवाओं की बिक्री जारी है।