भोपाल–जोधपुर के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की मांग, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
भोपाल से जोधपुर की दूरी लगभग 1000 किलोमीटर है, किंतु मौजूदा रेल सेवाओं के माध्यम से यह यात्रा 18 से 24 घंटे तक की हो जाती है।
भोपाल। राज्यसभा सांसद एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल को पश्चिमी राजस्थान से बेहतर रेल संपर्क उपलब्ध कराने हेतु रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, भोपाल से जोधपुर के मध्य वंदेभारत एक्सप्रेस के संचालन की मांग की है।
सिंह ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि भोपाल में कार्यरत पश्चिमी राजस्थान के बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा उनसे भेंट कर यह समस्या उठाई गई कि समुचित एवं त्वरित रेल यातायात के अभाव में उन्हें अपने गृह क्षेत्र तक आने-जाने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में भोपाल से जोधपुर की दूरी लगभग 1000 किलोमीटर है, किंतु मौजूदा रेल सेवाओं के माध्यम से यह यात्रा 18 से 24 घंटे तक की हो जाती है, जो यात्रियों के लिए अत्यंत कष्टदायक है।
उन्होंने कहा कि भोपाल एवं जोधपुर के बीच शासकीय, सांस्कृतिक, शैक्षणिक तथा व्यावसायिक दृष्टि से गहरे और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। दोनों क्षेत्रों के बीच बेहतर रेल संपर्क न केवल आम नागरिकों की यात्रा को सुगम बनाएगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों को भी नई गति प्रदान करेगा।
दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि भोपाल एवं आसपास के क्षेत्रों में निवासरत तथा कार्यरत पश्चिमी राजस्थान के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल से जोधपुर के मध्य वंदेभारत एक्सप्रेस के संचालन हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने विश्वास जताया है कि भारत सरकार इस जनहितकारी मांग पर सकारात्मक विचार करेगी और आधुनिक, तेज़ एवं सुरक्षित वंदेभारत ट्रेन के माध्यम से मध्यप्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के बीच संपर्क को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।




