आधी कमाई खर्च हो जाती है, सस्ती कराओ महाराज, सिंधिया के जनता दरबार में शराब सस्ती करने की अर्जी

ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन सुनवाई के दौरान एक मजदूर ने अनोखी मांग की। जेल रोड निवासी नन्हे यादव ने सोमवार को शराब की कीमत कम करने को लेकर आवेदन दिया।

Updated: Feb 11, 2025, 07:33 PM IST

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई के दौरान एक मजदूर ने अनोखी मांग की। जेल रोड निवासी नन्हे यादव ने सोमवार को शराब की कीमत कम करने को लेकर आवेदन दिया। आवेदन में लिखा कि वे मजदूरी करते हैं और दिन भर की थकान के बाद रात में आराम और नींद के लिए शराब का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि, शराब महंगी होने के कारण उनकी आधी मजदूरी इसी में चली जाती है, जिससे परिवार के भरण-पोषण में दिक्कतें आती हैं।

उन्होंने मंत्री सिंधिया से शराब की कीमतें कम कराने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश देने की अपील की। हालांकि, प्रशासन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन नन्हे यादव की मांग का आवेदन वायरल हो रहा हैं। नन्हे यादव ने बताया कि उसने सिर्फ अपनी ही नहीं, बल्कि कोलारस क्षेत्र की पूरी मजदूर जनता की चिंता की है। 

उन्होंने कहा कि अधिकतर मजदूर वर्ग दिन भर मेहनत करता है और शाम को थकान मिटाने के लिए शराब का सहारा लेता है। लेकिन महंगी शराब के कारण उनकी आर्थिक स्थिति और कमजोर होती जा रही है। उन्होंने मंत्री सिंधिया से अपील करते हुए कहा कि यदि शराब की कीमतें कम होंगी, तो मजदूरों पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा और वे अपने परिवार का भरण-पोषण बेहतर तरीके से कर सकेंगे।

बता दें कि केंद्रीय संचार मंत्री और शिवपुरी गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अपने चार दिवसीय दौरे के तहत कोलारस में जनता दरबार लगाया था। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। सिंधिया ने कहा था कि अब लोगों को परेशानी नहीं होगी, क्योंकि सरकार उनके पास आ रही है।