उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बड़ा रेल हादसा, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर दो मालगाड़ियों में टक्कर
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर से बड़ा हादसा हुआ। एक मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एक मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसे के बाद अप लाइन बाधित है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं।
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर यह हादसा हुआ। यहां दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों मालगाड़ियों के चालक घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गए हैं।
यह भी पढे़ं: सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 6 श्रद्धालुओं की मौत
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। दोनों मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर आ जाने से हादसा हुआ है। इस हादसे के दोनों गाड़ियों के इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घायल चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।