शहडोल में अवैध कोयला खदान धंसी, पति-पत्नी की दबकर मौत, खनन माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने किया हंगामा
हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे धनगवां गांव में हुआ। खनन माफिया द्वारा इसे छिपाने का प्रयास किया। जब ग्रामीणों ने हंगामा किया, तब मामला सामने आया।

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धनगवां में अवैध कोयला खदान में खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां खदान धंसने से पति-पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कोयला खदान में मिट्टी ढहने से यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया गया है।
घटना बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत धनगवां गांव की है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे धनगवां गांव में हुआ। खनन माफिया ने इस घटना को छिपाने की कोशिश की लेकिन जब ग्रामीणों ने हंगामा किया तो मामला उजागर हुआ। सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। देर रात तक जेसीबी की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया।
यह भी पढे़ं: मध्य प्रदेश में अफसरशाही बेलगाम, किसान के पानी मांगने पर एसडीओ ने जड़ा तमाचा
हादसे के बाद वहां कार्यरत अन्य मजदूर मौके से भाग निकले। बुढ़ार थाना प्रभारी के अनुसार दंपती खदान में घुसकर कोयला निकाल रहे थे तभी मिट्टी धंसने से वे दब गए। हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य मजदूर भाग गए। गांव में सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने खदान में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई थी। इस पर अधिकारियों ने जेसीबी से खुदाई कराई। हालांकि, दंपती के अलावा कोई और शव नहीं मिला।
ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसपी को बताया कि गांव में पिछले कई महीनों से कोयले की अवैध खदानें चल रही हैं। हर दिन कई मजदूर सुरंग के अंदर घुसकर कोयला निकालने का काम करते हैं। इसकी शिकायत कई बार स्थानीय अधिकारियों को दी गई, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ग्रामीणों के अनुसार, जिस खदान में हादसा हुआ, वह सोन नदी से लगी है। यह एक किलोमीटर में फैली है। यहां हर दिन 70 से ज्यादा लोग कोयले का अवैध खनन करते हैं। फिर समूह बनाकर 3000 रुपए प्रति ट्रैक्टर-ट्रॉली के रेट से कोयला बेचते हैं। एक समूह 5 मजदूरों का होता है। कोयला बेचकर मिले पैसे वे आपस में बांट लेते हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने ऐसी सभी खदानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।