शेयर मार्केट में बंपर उछाल, सेंसेक्स में 1600 अंक से ज्यादा की तेजी, निफ्टी 500 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 1600 अंक से ज्यादा चढ़कर 76,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 500 अंक की तेजी है, ये 23,300 के स्तर पर है।

Updated: Apr 15, 2025, 01:50 PM IST

मुंबई। शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार, 15 अप्रैल को बंपर उछाल देखी जा रही है। सेंसेक्स 1600 अंक यानी (2.17 फीसदी) से ज्यादा चढ़कर 76,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 500 अंक (2.18 फीसदी) की तेजी है और ये 23,300 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी है। टाटा मोटर्स, HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, एयरटेल और रिलायंस में 4% तक की तेजी है। निफ्टी के सभी 50 शेयरों में तेजी है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा तेजी ऑटो में 2.74%, रियल्टी में 2.65%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.16%, प्राइवेट बैंकिंग में 1.95% और मेटल में 1.81% की है।

यह भी पढ़ें: RBI ने रेपो रेट में लगातार दूसरी बार की कटौती, नए वित्त वर्ष में लोन सस्ते होने से EMI कम होगी

इससे पहले शुक्रवार को भी मार्केट बढ़त के साथ बंद हुई थी। शुक्रवार को सेंसेक्स 1,310 अंक की बढ़त के साथ 75,157 पर और निफ्टी 429 अंक की तेजी के साथ 22,828 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार में तेजी की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ यानी टैक्स को 90 दिनों के लिए टालने को माना जा रहा है। ट्रंप ने दो अप्रैल को अमेरिका को माल निर्यात करने वाले करीब 60 देशों पर टैरिफ लगाया था।

शुक्रवार को बाजार में तेजी का नेतृत्व ऑटो और फार्मा शेयरों ने किया। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.03 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इसके अलावा, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, एनर्जी और मीडिया के साथ सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के कारण छुट्टी थी।