हरियाणा पुलिस में हड़कंप, अब ASI ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में IPS पुरण पर लगाए गंभीर आरोप
हरियाणा पुलिस के साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट और वीडियो मिला है, जिसमें उसने विभाग के भीतर हो रहे भ्रष्टाचार और दबावों का खुलासा किया है।

रोहतक। हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात ASI संदीप कुमार ने रविवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनकी डेडबॉडी लाढ़ौत रोड स्थित अपने मामा के खेत में बने कमरे से मिली। घटना के साथ ही चार पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें संदीप ने दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार और उनके गनमैन सुशील कुमार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
घटना का पता कैसे चला
संदीप कुमार मूल रूप से जींद जिले के जुलाना वार्ड नंबर 4 के रहने वाले थे और पिछले एक साल से रोहतक साइबर सेल में तैनात थे। रविवार को वह अपने घर जुलाना गए थे। सोमवार सुबह जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो उनके साथी कर्मचारियों ने कई बार कॉल किया। इसी बीच, खेत में काम कर रहे जेलदार ने दोपहर करीब 1 बजे गोली चलने की आवाज सुनी। वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि संदीप ने खुद को गोली मार ली है।
यह भी पढ़ें:Bihar Election 2025: BJP ने जारी की 71 प्रत्याशियों की पहली सूची, विधानसभा अध्यक्ष का टिकट कटा
जेलदार ने तुरंत मामा बलवान देशवाल के बेटे अजीत को सूचना दी। दोपहर 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली। SP सुरेंद्र भौरिया, ASP प्रतीक अग्रवाल और सदर थाना की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। मौके पर एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया भी बुलाए गए ताकि सभी सूबूत सुरक्षित तरीके से जुटाए जा सके। SP सुरेंद्र भौरिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संदीप एक ईमानदार और समर्पित कर्मचारी थे। उन्होंने कहा, "सुसाइड नोट और वीडियो की जांच कराई जाएगी। अभी पूरे मामले की जानकारी साझा करना मुश्किल है, लेकिन जो कुछ हुआ है, वह बेहद गलत है।"
संदीप कुमार ने वीडियो में क्या कहा
संदीप ने अपने वीडियो में भ्रष्टाचार और अन्य अनियमितताओं के बारे में कई गंभीर खुलासे किए हैं।
1. 50 करोड़ की डील और भ्रष्ट IPS: संदीप ने दावा किया कि दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार ने राव इंद्रजीत को बचाने के लिए 50 करोड़ की डील की थी। उन्होंने कहा कि करप्शन केस में बदनामी के डर से पूरन कुमार ने आत्महत्या की।
2. ईमानदार अफसरों की लड़ाई: संदीप ने IG और विशेषकर ईमानदार अफसर नरेंद्र बिजारणिया की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचारियों को रोकने के लिए ये अफसर लगातार प्रयास करते रहते थे।
3. गनमैन सुशील की मिलीभगत: वीडियो में संदीप ने कहा कि पूरन के गनमैन सुशील कुमार और ड्राइवर धर्मेंद्र ने पैसे ऐंठने और रिश्वत लेने में आपसी गठजोड़ किया था। उन्होंने बताया कि सुशील ने पकड़े जाने के बाद भी कई मामलों में रिश्वत की बात छुपाई थी।
4. भ्रष्टाचार की जांच की जरूरत: संदीप ने जोर देकर कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि भ्रष्टाचार और अहंकार ने कई लोगों की जिंदगी प्रभावित की है।
5. देशभक्ति और आदर्श: संदीप ने खुद को भगत सिंह का प्रशंसक बताया और कहा कि उनकी रगों में देशभक्ति है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कभी भी भ्रष्ट नहीं थे और सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे।
6. IAS लॉबी और जातिवाद: वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि IAS लॉबी ईमानदार अफसरों को टारगेट कर रही है और जातिगत जहर घोलकर प्रशासनिक स्तर पर गलत माहौल बना रही है।
यह भी पढ़ें:सिवनी लूट कांड में 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR, SDOP पूजा पांडे समेत पांच गिरफ्तार
सुसाइड नोट में संदीप ने क्या कहा
संदीप कुमार के सुसाइड नोट में भी भ्रष्टाचार के कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने लिखा,
• देशभक्ति की विरासत: संदीप ने लिखा कि उनके दादाजी और छोटे दादाजी देश के लिए लड़े, सेना में रहे और छोटे दादाजी बर्मा में कैद रहे। उनकी रगों में देशभक्ति कूट-कूट कर भरी है।
• भगत सिंह से प्रेरणा: संदीप ने भगत सिंह को अपना आदर्श बताया और भ्रष्टाचार तथा जातिवाद को समाज में सबसे बड़ी बाधा बताया।
• भ्रष्टाचार का खुलासा: नोट में उन्होंने IAS अधिकारियों पर व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया, लेकिन कुछ ईमानदार अफसरों की भी तारीफ की।
• ईमानदार अफसरों का उत्पीड़न: IG पूरन कुमार के तबादले और तैनाती में ईमानदार कर्मचारियों को हटाने, जातिवाद फैलाने और महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण का खुलासा किया।
• सच्चाई की लड़ाई: संदीप ने लिखा कि उनकी पहली आहुति है, लेकिन देश और समाज के लिए सच्चाई और ईमानदारी की लड़ाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें:जेल का नाम सुनते ही कोर्ट में औंधे मुंह गिरे भाजपा नेता, डॉक्टर से की थी मारपीट, अब खुद बने पेशेंट
संदीप कुमार की मौत और उनके नोट तथा वीडियो के खुलासे ने हरियाणा के पुलिस और प्रशासनिक तंत्र में गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। भ्रष्टाचार और जातिवाद के आरोप अब जांच के दायरे में हैं। SP सुरेंद्र भौरिया ने आश्वासन दिया है कि सुसाइड नोट और वीडियो की पूरी तरह से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।