नर्मदा परिक्रमा मार्ग की दुर्दशा पर कमलनाथ ने जताई चिंता, मुख्यमंत्री से की तत्काल सुधार की मांग

कमलनाथ ने कहा कि माँ नर्मदा प्रदेश की जीवनरेखा हैं, और उनके प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करना सरकार का धर्म होना चाहिए, न कि उपेक्षा।

Updated: Oct 26, 2025, 07:49 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ने नर्मदा परिक्रमा मार्ग की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। कमलनाथ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है, जिसमें खरगोन ज़िले की सनावद तहसील के ग्राम अली बुजुर्ग से टोंकसर के बीच नर्मदा परिक्रमा मार्ग की अत्यंत खराब हालत स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।

कमलनाग द्वारा जारी वीडियो में संतों और श्रद्धालुओं के एक समूह को माँ नर्मदा की परिक्रमा करते देखा जा सकता है, लेकिन टूटी-फूटी सड़कों, गड्ढों और कीचड़ से भरे रास्तों के कारण उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और श्रद्धालुओं में इस बात को लेकर गहरा आक्रोश है कि सरकार के बार-बार के दावों के बावजूद नर्मदा परिक्रमा मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है।

इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नर्मदा परिक्रमा मार्ग केवल एक सड़क नहीं, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का प्रतीक है। जब संत और श्रद्धालु माँ नर्मदा की परिक्रमा के लिए निकलते हैं, तो यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। लेकिन वर्तमान में मार्ग की स्थिति देखकर यह स्पष्ट होता है कि सरकार के दावे केवल कागज़ों पर सीमित हैं, ज़मीन पर हकीकत कुछ और है।' 

उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से आग्रह किया है कि नर्मदा परिक्रमा मार्ग की तत्काल मरम्मत और विकास कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को राहत मिल सके और माँ नर्मदा की परिक्रमा सुगमता से पूरी हो सके। कमलनाथ जी ने यह भी कहा कि माँ नर्मदा प्रदेश की जीवनरेखा हैं, और उनके प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करना सरकार का धर्म होना चाहिए, न कि उपेक्षा। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो यह सरकार की असंवेदनशीलता का एक और प्रमाण बनेगा।