MP: इंदौर में बीटेक के छात्र ने किया सुसाइड, ऑनलाइन सट्टेबाजी में हुए नुकसान को बताया वजह
इंदौर आईआईटी के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र रोहित (17) ने शुक्रवार रात हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इंदौर| आईआईटी के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र रोहित (17) ने शुक्रवार रात हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रोहित तेलंगाना के नलगोंडा जिले का रहने वाला था और विक्रम साराभाई हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
पुलिस के अनुसार, रोहित पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन वह मोबाइल गेम्स खेलने का शौकीन था। धीरे-धीरे वह ऑनलाइन सट्टेबाजी की लत में फंस गया। इस सट्टेबाजी में उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ था, जिससे वह मानसिक तनाव में था। दोस्तों के मुताबिक, रोहित ने खुद को इन हालातों से बाहर निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा।
घटना वाली रात सभी दोस्त डिनर के लिए डाइनिंग हॉल गए थे। रोहित से भी साथ चलने को कहा गया, लेकिन उसने मना कर दिया। जब दोस्त वापस लौटे तो उन्होंने रोहित को कमरे में फंदे से लटका पाया। उन्होंने तुरंत हॉस्टल वार्डन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई लिखित सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, रोहित ने अपने व्हॉट्सऐप स्टेटस में सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स को ड्रग्स की तरह खतरनाक बताया।
रोहित के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। रोहित के बड़े भाई ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए गहन जांच की मांग की है। पुलिस ने रोहित का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसकी कॉल डिटेल्स, बैंक अकाउंट और मोबाइल ऐप्स की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पीथमपुर में बवाल जारी, रामकी फैक्ट्री पर भीड़ ने किया पथराव, यहीं रखा है 337 टन जहरीला कचरा
पुलिस का कहना है कि यह पता लगाया जाएगा कि रोहित ने किसी को पैसे ट्रांसफर किए थे या किसी से लोन लिया था। अगर उसे किसी तरह की धमकी दी गई होगी, तो उसकी भी जांच की जाएगी।
रोहित के दोस्तों ने बताया कि वह ज्यादातर समय मोबाइल पर बिताता था और पढ़ाई के अलावा किसी और से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। दोस्तों ने यह भी कहा कि रोहित का किसी से कोई विवाद नहीं था, लेकिन वह ऑनलाइन सट्टेबाजी के चलते काफी परेशान रहता था।